नए साल से पर्यटन स्थलों पर घूमना होगा महंगा:10 साल बाद टिकट कीमतें बढ़ीं, अब आमेर महल में भारतीय 200 और विदेशी चुकाएंगे 1000 रुपए
नए साल से जयपुर सहित राजस्थान के प्रमुख पर्यटन स्थलों पर घूमना महंगा हो जाएगा। राजस्थान सरकार के अधीन आने वाले ऐतिहासिक स्मारकों और पर्यटन स्थलों की प्रवेश शुल्क दरों में बढ़ोतरी कर दी गई है, जो नए साल पर 1 जनवरी 2026 से लागू हो जाएगी। वर्ष 2015 यानी करीब 10 साल बाद टिकट दरों में यह बढ़ोतरी पहली बार की गई है, जिसके तहत आमेर महल में भारतीय पर्यटकों को अब 200 रुपए और विदेशी पर्यटकों को 1000 रुपए का टिकट देना होगा। पर्यटन विभाग का तर्क है कि बढ़ती सुविधाओं और रखरखाव के खर्च को देखते हुए यह फैसला लिया गया है। नई दरों को लेकर पुरातत्व एवं संग्रहालय विभाग की ओर से आदेश जारी कर दिए गए हैं, जो राजस्थान गजट में प्रकाशित हो चुके हैं। सरकारी आदेश के अनुसार, अधिकांश प्रमुख स्मारकों पर टिकट की कीमतों में लगभग दोगुनी वृद्धि की गई है। यह प्रक्रिया पिछले तीन महीनों से चल रही थी, जिसे अब अंतिम रूप दे दिया गया है। प्रमुख स्मारकों की नई प्रवेश शुल्क दरें जयपुर के सबसे प्रसिद्ध आमेर किला में जहां पहले भारतीय पर्यटक 100 रुपए लेकर देखता था, वहीं 300 रुपए विदेशी पर्यटक को देने पड़ते थे, वहीं अब भारतीय पर्यटक 200 रुपए का टिकट लेगा, वहीं विदेशी पर्यटकों को 1000 रुपए चुकाने होंगे। जबकि, अल्बर्ट हॉल संग्रहालय, हवा महल, जंतर-मंतर, नाहरगढ़ किले पर अब भारतीय पर्यटक की टिकट दर 100 रुपए और विदेशी पर्यटक की टिकट दर 600 कर दी गई है। 1 जनवरी 2026 से प्रभावी होंगी नई दरें पुरातत्व एवं संग्रहालय विभाग का मानना है कि बढ़ी हुई दरों से स्मारकों के संरक्षण, रखरखाव और सुविधाओं के विकास में मदद मिलेगी। हालांकि, टिकट दरों में अचानक हुई इस बढ़ोतरी से स्थानीय पर्यटकों और गाइड्स के बीच चर्चा का विषय भी बना हुआ है। नई दरें 1 जनवरी 2026 से प्रभावी होंगी और राज्य के सभी संबंधित स्मारकों पर लागू की जाएगी। इस संबंध में विभाग की ओर से सभी स्मारकों को आदेश जारी हो चुके हैं। विभागाधीन 10 संरक्षित स्मारकों और 02 कला दीर्घाओं में शामिल तोपखाना-जालोर, बाला किला-अलवर, गुंबद फतेहजंग-अलवर, मूसी महारानी की छतरी-अलवर, अमर सिंह की छतरी-नागौर, किशोरी महल-भरतपुर, किला डीग-भरतपुर, सुनहरी कोठी-टोंक, किला ग्राम फतेहगढ़-अजमेर, किला सरवाड़-अजमेर, कला दीर्घा चंद्रावती-सिरोही, कला दीर्घा -विराटनगर में नवाचार करते हुए नवीन प्रवेश शुल्क दरें लागू की जा रही है। म्यूजियम में भारतीय पर्यटकों को 30 रुपए में मिलेगा प्रवेश एक ही जिले में स्थित स्मारकों/कला दीर्घाओं के लिए नवीन एकजाई प्रवेश शुल्क दरें भी लागू की जारी की जा रही है। जयपुर जिले के अतिरिक्त राजकीय संग्रहालयों में भारतीय पर्यटक के प्रवेश शुल्क की दर 20 रुपए के स्थान पर 30 रुपए निर्धारित की गई है। विभाग की ओर से नवाचार करते हुए राजस्थान राज्य में विभागीय संरक्षित स्मारकों/संग्रहालयों/कला दीर्घाओं के लिए एक नवीन एकजाई प्रवेश शुल्क दर भारतीय पर्यटक 1300 रुपए और विदेशी पर्यटक 5500 रुपए तय किया गया है, जिससे पर्यटक राजस्थान के विभागीय स्मारकों / संग्रहालयों/कला दीर्घाओं का एक बार ही शुल्क देकर 10 दिन तक घूम कर सकते है।