कांग्रेस से टिकट का झांसा और 10 लाख हड़पे:सोशल मीडिया से हुई दोस्ती निकली जालसाजी, फरार 25 हजार के इनामी बदमाश को यूपी से दबोचा
कोटा में कांग्रेस से विधानसभा टिकट दिलाने का झांसा देकर 10 लाख रुपए हड़पने का खुलासा हुआ। सोशल मीडिया के जरिए हुई दोस्ती जालसाजी निकली। इस मामले में पुलिस ने फरार चल रहे 25 हजार के इनामी आरोपी विजय श्रीवास्तव को यूपी के सुल्तानपुर से दबोच लिया है। फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ में जुट गई है। रेलवे कॉलोनी थाना क्षेत्र की महात्मा गांधी कॉलोनी निवासी कांग्रेस नेता बृजमोहन महावर से केशोरायपाटन विधानसभा सीट का टिकट दिलाने के नाम पर यह रकम ऐंठी गई है। आरोपी ने राहुल और सोनिया गांधी से बताए करीबी संबंध परिवादी बृजमोहन महावर ने बताया कि उसकी पहचान आरोपी विजय श्रीवास्तव से सोशल मीडिया के जरिए हुई थी। आरोपी ने खुद को फिल्म सेंसर बोर्ड का सदस्य बताते हुए दावा किया था कि उसके राहुल गांधी, सोनिया गांधी, कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव केसी वेणुगोपाल और राजस्थान प्रभारी मधुसूदन मिस्त्री से करीबी संबंध हैं। परिवादी ने आगे बताया कि इसी भरोसे में आकर उसने आरोपी को पहले हवाई यात्रा की टिकट के बहाने 25 हजार रुपए ऑनलाइन ट्रांसफर किए। इसके बाद अलग-अलग तारीख को कुल 4 लाख 25 हजार रुपए ऑनलाइन ट्रांसफर किए। केशोरायपाटन से परिवादी ने कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में भरा था नामांकन इतना ही नहीं, 21 अक्टूबर 2023 को आरोपी ने नई दिल्ली के एक होटल में बुलाकर 5 लाख रुपए नकद भी ले लिए। आरोपी लगातार आश्वासन देता रहा कि टिकट पक्की है और 9 नवंबर को जारी होने वाली सूची में नाम आ जाएगा। झांसे में आकर उसने 4 नवंबर 2023 को केशोरायपाटन विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में नामांकन भी दाखिल कर दिया। आरोपी जान से मारने की दे रहा था धमकियां महावर ने बताया कि जब टिकट किसी और को मिला तो आरोपी ने पहले पैसे लौटाने और बाद में सीधे मंत्री बनवाने तक का झांसा दिया। इसके बाद आरोपी ने जान से मारने की धमकियां देना शुरू कर दी और अपना मोबाइल बंद कर लिया। बृजमोहन का आरोप है कि इस पूरी घटना के बाद उसने पहले थाने और फिर एसपी को शिकायत दी, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो पाई। ऐसे में उसको कोर्ट की शरण लेनी पड़ी, जिसके बाद कार्रवाई संभव हो सकी। आरोपी कांग्रेस का जिला महामंत्री और फिल्म सेंसर बोर्ड का रह चुका सदस्य कॉलोनी थाना सीआई रामस्वरूप मीणा ने बताया कि आरोपी के खिलाफ पहले से केस दर्ज था और अब उसे यूपी से गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है। आरोपी पूर्व में सुल्तानपुर कांग्रेस का जिला महामंत्री और फिल्म सेंसर बोर्ड का सदस्य रह चुका है। पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है।