चोरों की धमाल:10 दिन में 27 वारदातें, सर्वाधिक 10 प्रतापनगर क्षेत्र में, खुलास एक का भी नहीं
नए साल की शुरुआत के साथ ही चोरों ने शहर में उत्पात मचाया हुआ है। पुलिस लगातार इनकी धरपकड़ कर रही है, फिर भी वारदातों में कमी नहीं आ रही है। अब हिरणमगरी थाना क्षेत्र में देर रात केबिन में चोरी करने का प्रयास और डीपी से कॉपर वायर चोरी का मामला सामने आया। व्यापारी दीपक सिंह ने 6 महिलाओं के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज कराया है। भास्कर ने नए साल के 10 दिनों के आंकड़ों की पड़ताल की तो चौंकाने वाले तथ्य सामने आए। पिछले 10 दिन में शहर में 27 चोरियां हुई हैं। इनमें सूने मकान से जेवर-नकदी और वाहन जैसी चोरियां शामिल हैं। यानी दिन की औसत 2 से 3 चोरियां की गईं। खास बात यह है कि अब तक किसी भी मामले में चोर पकड़े नहीं गए हैं। लगातार हो रही चोरियों के बीच पुलिस गश्त पर भी सवाल उठ रहे हैं। चोरियों के मामले में सबसे आगे प्रतापनगर थाना क्षेत्र रहा। यहां 10 दिन में 6 वारदातें हुईं। फिर गोवर्धन विलास थाना क्षेत्र में 5, अंबामाता में 4, धानमंडी में 3, हिरणमगरी में 2 वारदातें हुईं। नाई, घंटाघर, सुखेर, सवीना, हाथीपोल, बड़गांव और डबोक में एक-एक वारदात सामने आई। सबसे ज्यादा 5-5 चोरियों साल के पहले व दूसरे दिन हुई। तीन जनवरी को 4, छह जनवरी को 3, चार जनवरी को 1 चोरी, 5, 7, 8, 9 जनवरी को 2-2, 4 और 10 जनवरी को एक-एक वारदात हुई। सर्वाधिक चोरियां घरों में 1 जनवरी : अंबामाता-नाई-धानमंडी में मकान में व हिरणमगरी में बाइक चोरी 2 जन. : घंटाघर-अंबामाता में मकान में व गोवर्धन विलास-सुखेर में में 3 बाइक चोरी 3 जन. : गोवर्धन विलास में बाइक, अंबामाता में मकान में चोरी, प्रतापनगर में मकान में व स्कूटी चोरी 4 जन. : प्रतापनगर में मकान में चोरी 5 जन. : प्रतापनगर-गोवर्धन विलास में मकान में चोरी 6 जन. : सवीना-धानमंडी-गोवर्धन विलास में में मकान में चोरी 7 जन. : प्रतापनगर-हाथीपोल में स्कूटी-बाइक चोरी 8 जन. : प्रतापनगर-अंबामाता में में बाइक चोरी 9 जन. : बड़गांव में बाइक, डबोक में मंदिर में चोरी 10 जन. : हिरणमगरी में डीपी से चोरी।
नए साल की शुरुआत के साथ ही चोरों ने शहर में उत्पात मचाया हुआ है। पुलिस लगातार इनकी धरपकड़ कर रही है, फिर भी वारदातों में कमी नहीं आ रही है। अब हिरणमगरी थाना क्षेत्र में देर रात केबिन में चोरी करने का प्रयास और डीपी से कॉपर वायर चोरी का मामला सामने आया