गृहमंत्री शाह ने 10 हजार जवानों को दिए नियुक्ति पत्र:कहा- राजस्थान में बिना सिफारिश व खर्च के नौकरी मिल रही
राजस्थान पुलिस अकादमी में शनिवार को कॉन्सटेबल नियुक्ति समारोह में गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि राजस्थान में भाजपा सरकार बनने के बाद युवाओं को अब बिना सिफारिश और बिना खर्चे के नौकरियां मिल रही हैं। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने पूर्ववर्ती सरकार में चल रहा पेपर लीक का सिलसिला खत्म कर राजस्थान को निजात दिलाई है। इससे भ्रष्टाचार का उन्मूलन और योग्यता का सम्मान मिला है। इस मौके पर शाह ने भजन लाल सरकार के कार्यों की सराहना की। इस मौके पर शाह ने 10 हजार सिपाहियों को नियुक्ति पत्र दिए। इनमें 2500 महिला आरक्षी हैं। शाह ने कहा कि राजस्थान पुलिस देश में अग्रणी और सक्षम पुलिस बलों में से एक है। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने भी जवानों को बधाई दी। साइबर अपराध रोकने के लिए इंडियन साइबर क्राइम कंट्रोल सेंटर (आई4सी) की तर्ज पर राजस्थान साइबर क्राइम को-ऑर्डिनेशन सेंटर (आर4सी) की स्थापना की घोषणा की। आर4सी को साइबर अपराध नियंत्रण के क्षेत्र में सेंटर ऑफ एक्सीलेंस के रूप में विकसित होगा। शाह ने एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स, अभय कमांड सेंटर से 112, सीसीटीएनएस और इंटर-ऑपरेबल क्रिमिनल, कालिका पेट्रोलिंग यूनिट, एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स, साइबर अपराध रोकने को राजस्थान साइबर क्राइम को-ऑर्डिनेशन सेंटर का भी जिक्र किया। शाह ने खेलो इंडिया योजना के तहत राजस्थान पुलिस अकादमी में इंडोर हॉल का लोकार्पण किया। समारोह में प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़, उपमुख्यमंत्री डॉ. प्रेमचंद बैरवा, गृह राज्यमंत्री जवाहर सिंह बेढ़म, सीएस वी. श्रीनिवास, एसीएस भास्कर ए सांवत, डीजीपी राजीव शर्मा व आरपीए डायरेक्टर संजीब नार्जरी मौजूद थे। क्राइम रोकने के लिए आर4सी बनेगा : सीएम 4 घंटे सीएम आवास में रहे शाह, मंत्रिमंडल विस्तार पर अटकलें गृह मंत्री अमित शाह दिल्ली रवाना होने से पहले मुख्यमंत्री निवास पर 4 घंटे रहे। ऐसे में सियासी चर्चाएं शुरू हो गई हैं। उनके साथ केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल को भी बुलाया गया था। एक वीसी अटेंड करने के अलावा शाह ने लगातार सीएम से वार्ता की। दोनों के बीच लंबी बातचीत को लेकर अब कई प्रकार की सियासी अटकलें शुरू हो गई हैं। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार शाह को ओटीएस आकर वीसी के माध्यम से एक कार्यक्रम से जुड़ना था, लेकिन शाह सीधे सीएमआर ही पहुंचे। पिछले दिनों से मंत्रिमंडल के विस्तार, बदलाव को लेकर भी कई बार अटकलें चलीं थीं। अब वह फिर शुरू हो गई है। चूरू को बेस्ट थाने का अवॉर्ड दिया गृह मंत्री ने कांस्टेबल भर्ती में चयनित हुए 8 हजार से ज्यादा शनिवार को नियुक्ति पत्र लेने के लिए आरपीए पहुंचे। यहां शाह ने सांकेतिक रूप से 10 आरक्षकों को नियुक्ति पत्र दिया। जिनमें सबसे पहले भरतपुर के रोबिन सैन को नियुक्ति पत्र दिया। इसके बाद बांसवाड़ा के कमल कुमार खांट, ब्यावर के रामजीलाल गुर्जर, जयपुर कमिश्नरेट के असल, पदमनी देवी बटालियन की उर्मिला ढोली, अमृता देवी बटालियन की आकांक्षा चौधरी, ब्यावर की कविता मीणा, दूर संचार शाखा के अंकित शर्मा, कालीबाई महिला बटालियन की वर्षा कुमारी व जोधपुर कमिश्नरेट के शेर सिंह को नियुक्ति पत्र दिया। इनके बाद 10 जवानों को सीएस और डीजीपी ने नियुक्ति पत्र दिए। शाह ने चूरू के इंस्पेक्टर जय प्रकाश झाझड़िया को बेस्ट थाने का अवार्ड दिया। झाझड़िया को वर्ष 2024 में रतन नगर थाने में एसएचओ रहते उत्कृष्ट कार्य किया।