आंगनबाड़ी केंद्रों के बच्चों के लिए 10 तक छुट्टी:सर्दी बढ़ने के कारण 3 से 6 साल के बच्चों को नहीं जाना पड़ेगा सेंटर; स्कूल खुले रहेंगे
वर्तमान में प्रदेश में शीतलहर का प्रकोप होने के कारण जिला कलेक्टर नम्रता वृष्णि ने आदेश जारी कर आंगनबाडी केन्द्रों पर आने वाले शाला पूर्व शिक्षा गतिविधियों के 3-6 वर्ष आयु वर्ग के बच्चों का 2 से 10 जनवरी तक अवकाश घोषित किया है। हालांकि सरकारी और प्राइवेट स्कूल्स के लिए अभी कोई आदेश जारी नहीं किया गया है। आदेशानुसार आंगनबाडी केन्द्रों के माध्यम से दी जाने वाली अन्य सेवाएं जैसे टीकाकरण, मातृ-शिशु स्वास्थ्य एवं पोषण दिवस आदि अन्य गतिविधियां पूर्व की भांति संपादित की जायेगी। समस्त आंगनबाड़ी केन्द्रों पर मानदेयकर्मी निर्धारित समय में नियमित रूप से उपस्थित रहकर आंगनबाडी केन्द्रों के संचालन संबंधी समस्त गतिविधियो को यथावत सम्पादित करेंगे। इस अवधि के दौरान आंगनबाड़ी केन्द्र पर उपस्थित होने वाले बच्चों को दिया जाने वाला गरम पोषाहार, टेक होम राशन के रूप में उपलब्ध करवाया जाएगा। स्कूलों में नहीं रहेगी छुट्टी जिला कलेक्टर ने तीन से छह साल के बच्चों के आंगनबाड़ी केंद्रों पर जाने वाले बच्चों की तो छुट्टी कर दी है लेकिन स्कूल में तीन से छह साल तक के बच्चे नर्सरी से क्लास एक तक पढ़ते हैं। इन बच्चों की स्कूल भी छह जनवरी से फिर शुरू हो जाएगी। ऐसे में इन बच्चों के लिए अभी तक कोई आदेश नहीं है। अगर सर्दी ज्यादा बढ़ी तो कलेक्टर छुट्टी कर सकती है।
वर्तमान में प्रदेश में शीतलहर का प्रकोप होने के कारण जिला कलेक्टर श्रीमती नम्रता वृष्णि ने आदेश जारी कर आंगनबाडी केन्द्रों पर आने वाले शाला पूर्व शिक्षा गतिविधियों के 3-6 वर्ष आयु वर्ग के बच्चों का 2 से 10 जनवरी तक अवकाश घोषित किया है। हालांकि सरकारी
.
स्कूल में छुट्टी नहीं
जिला कलेक्टर ने तीन से छह साल के बच्चों के आंगनबाड़ी केंद्रों पर जाने वाले बच्चों की तो छुट्टी कर दी है लेकिन स्कूल में तीन से छह साल तक के बच्चे नर्सरी से क्लास एक तक पढ़ते हैं। इन बच्चों की स्कूल भी छह जनवरी से फिर शुरू हो जाएगी। ऐसे में इन बच्चों के लिए अभी तक कोई आदेश नहीं है। अगर सर्दी ज्यादा बढ़ी तो कलेक्टर छुट्टी कर सकती है।