राजस्थान दिनभर, 10 बड़ी खबरें:मां ने 3 बेटियों के साथ खाया जहर; विधायक ने सांसद को धमकाया; पत्नी के अवैध संबंध,युवक ने किया सुसाइड
नमस्कार, आज की सबसे बड़ी खबर अरावली के मुद्दे से जुड़ी है। सुप्रीम कोर्ट ने 20 नवंबर को दिए अपने आदेश पर रोक लगा दी है। चलिए सिलसिलेवार पढ़ते हैं, राजस्थान दिनभर में क्या कुछ खास रहा... पहले टॉप 5 खबरें 1. अरावली मुद्दे पर सुप्रीम कोर्ट का अपने ऑर्डर पर स्टे अरावली पर्वतमाला को लेकर उठे विवाद के बीच सुप्रीम कोर्ट ने अपने ही आदेश पर रोक लगा दी है। 20 नवंबर को जारी आदेश में 100 मीटर से छोटी पहाड़ियों पर खनन के आदेश दिए थे, अब 21 जनवरी 2026 तक खनन पर रोक लगा दी है। पूरी खबर पढ़ें 2. बीएपी विधायक ने BJP सांसद को धमकाया डूंगरपुर में कलेक्टर के सामने BAP सांसद और विधायक ने भाजपा सांसद को धमकाया। विधायक उमेश डामोर ने सांसद मन्नालाल राव को धमकाते हुए कहा कि लड़ाई करनी हो तो बाहर आ जाना, मैदान में आओ खुलके। इससे माहौल गरमा गया। सुरक्षाकर्मियों ने बीच-बचाव किया। पूरी खबर पढ़ें 3. नए साल का जश्न मनाने उमड़े टूरिस्ट, सड़कें जाम नए साल का जश्न मनाने के लिए बड़ी संख्या में टूरिस्ट राजस्थान पहुंच रहे हैं। इसके चलते जयपुर, जोधपुर, जैसलमेर, उदयपुर और खाटूश्यामजी (सीकर) में जाम के हालात हैं। जैसलमेर में पिछले 10 साल का सबसे बड़ा टूरिज्म बूम देखने को मिल रहा है। यहां के फोर्ट में पैर रखने तक की जगह नहीं है। पूरी खबर पढ़ें 4. महिला ने 3 बेटियों के साथ खाया जहर डीग में एक महिला ने अपनी 3 बेटियों के साथ जहर खा लिया। चारों को भरतपुर के RBM अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है। जानकारी के अनुसार महिला ने आर्थिक तंगी के कारण ये कदम उठाया। महिला के पति की 1 महीने पहले मौत हुई थी। पूरी खबर पढ़ें 5. स्टूडेंट को बोतल-मुक्कों से पीटा, सिर पर पत्थर फेंका बालोतरा में शराब के लिए रुपए नहीं देने पर 2 बदमाशों ने BCA स्टूडेंट को लकड़ी, बोतलों, थप्पड़ और मुक्कों से बेरहमी से पीटा। इसके कारण खून बहने लगा। आरोपियों ने बड़े से पत्थर से सिर फोड़ने का प्रयास किया गया। स्टूडेंट करीब डेढ़ मिनट तक बचने के लिए जूझता रहा। पूरी खबर पढ़ें अब 3 अहम खबरें 6. ड्राइवर ने पेट्रोल छिड़ककर ई-रिक्शे को आग लगाई जोधपुर में ड्राइवर ने शोरूम के बाहर पेट्रोल छिड़ककर ई-रिक्शा को आग लगा दी। वह ई-रिक्शा की बैटरी की समस्या का समाधान नहीं होने से नाराज था। ई-रिक्शा में आग लगाने के बाद आस-पास से गुजर रहे गाड़ी सवार भी सहम गए। वहीं परिवार की महिला रोने लग गई। पूरी खबर पढ़ें 7. पत्नी के मामा से अवैध संबंध, युवक ने किया सुसाइड चूरू में पत्नी के मामा से अवैध संबंधों से परेशान युवक ने फंदा लगाकर सुसाइड कर लिया। युवक ने मरने से पहले वीडियो बनाया। युवक ने बताया- मैंने मामा से हाथ जोड़कर पत्नी से दूर रहने के लिए कहा, लेकिन दोनों पर कोई असर नहीं हुआ। मजबूरन मुझे यह कदम उठाना पड़ा। पूरी खबर पढ़ें 8. पानी के अंदर मगरमच्छ ने हिरण का किया शिकार अलवर के सरिस्का टाइगर रिजर्व क्षेत्र में मगरमच्छ ने हिरण का शिकार किया। करना का बास एनीकट में पानी के बीचों-बीच मगरमच्छ और हिरण, दोनों थे। हिरण किनारे पर आने की कोशिश कर रहा था। इसी दौरान वह मगरमच्छ के पास से गुजरा। इतने में मगरमच्छ ने झपट्टा मारकर उसे दबोच लिया। पूरी खबर पढ़ें खबर जो हटकर है 9. स्कूल में 58-60 साल के स्टूडेंट्स ने दी हाजिरी पाली जिले के तखतगढ़ में 50 से 60 साल की उम्र के पूर्व छात्र फिर से स्कूल की कक्षा में बैठे और 'यस सर' बोलते हुए हाजिरी लगवाते नजर आए। किसी के बाल सफेद हो चुके थे, किसी के घुटनों में दर्द था और किसी के सिर से बाल गायब थे, लेकिन जोश और उत्साह बिल्कुल बच्चों जैसा था। पूरी खबर पढ़ें अब क्या होगा खास 10. कैबिनेट बैठक में हो सकते हैं महत्वपूर्ण फैसले साल 2025 की समाप्ति से पहले 30 दिसंबर की शाम 4 बजे मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक होगी। बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए जा सकते हैं।





