बागरा में 10 दिवसीय शिविर में 3521 रोगियों का इलाज
भास्कर न्यूज | जालोर आयुर्वेद विभाग एवं राष्ट्रीय आयुष मिशन के संयुक्त तत्वावधान में पीएम श्री राजेन्द्र सूरि राउमावि बागरा में 10 दिवसीय निशुल्क आयुर्वेद अंतरंग क्षार सूत्र शल्य चिकित्सा शिविर में 8वें दिन आमजन का जमावड़ा रहा। शिविर प्रभारी डॉ. रामेश्वर गौतम ने बताया कि शिविर में बहिरंग रोग विभाग में 3521 रोगियों का इलाज किया जा चुका है। शिविर में डॉ. ओमप्रकाश विश्नोई ने जीवनशैली जन्य रोगों के बारे में आयुर्वेदिक इलाज व आहार-विहार के लिए लोगों को जागरूक किया। पंचकर्म चिकित्सा के अंतर्गत डॉ. नरेन्द्र परमार ने 83 रोगियों का स्नेहन, स्वेदन, कटिवस्ति, जानुवस्ति व अलाबू विधि से इलाज किया। शिविर में डॉ. सांवलाराम ने लोगों का प्रकृति परीक्षण किया व प्रकृति के अनुसार जीवनचर्या अपनाने की सलाह दी। डॉ. संगीता विश्नोई ने 54 बच्चों को स्वर्णप्राशन करवाया। डॉ. मनुवाला व डॉ. ऋतु मीना की ओर से स्त्री रोगों की चिकित्सा की गई। आयुर्वेद विभाग के भूतपूर्व अतिरिक्त निदेशक डॉ. रमेश वैष्णव, बागरा प्रशासक सत्यप्रकाश राणा ने शिविर में व्यवस्थाएं देखी। शिविर में कम्पाउंडर वासुदेव, अविनाश दवे व मनोज कुमावत ने सेवाएं दी।
.
आयुर्वेद विभाग एवं राष्ट्रीय आयुष मिशन के संयुक्त तत्वावधान में पीएम श्री राजेन्द्र सूरि राउमावि बागरा में 10 दिवसीय निशुल्क आयुर्वेद अंतरंग क्षार सूत्र शल्य चिकित्सा शिविर में 8वें दिन आमजन का जमावड़ा रहा।
शिविर प्रभारी डॉ. रामेश्वर गौतम ने बताया कि शिविर में बहिरंग रोग विभाग में 3521 रोगियों का इलाज किया जा चुका है। शिविर में डॉ. ओमप्रकाश विश्नोई ने जीवनशैली जन्य रोगों के बारे में आयुर्वेदिक इलाज व आहार-विहार के लिए लोगों को जागरूक किया। पंचकर्म चिकित्सा के अंतर्गत डॉ. नरेन्द्र परमार ने 83 रोगियों का स्नेहन, स्वेदन, कटिवस्ति, जानुवस्ति व अलाबू विधि से इलाज किया।
शिविर में डॉ. सांवलाराम ने लोगों का प्रकृति परीक्षण किया व प्रकृति के अनुसार जीवनचर्या अपनाने की सलाह दी। डॉ. संगीता विश्नोई ने 54 बच्चों को स्वर्णप्राशन करवाया। डॉ. मनुवाला व डॉ. ऋतु मीना की ओर से स्त्री रोगों की चिकित्सा की गई। आयुर्वेद विभाग के भूतपूर्व अतिरिक्त निदेशक डॉ. रमेश वैष्णव, बागरा प्रशासक सत्यप्रकाश राणा ने शिविर में व्यवस्थाएं देखी। शिविर में कम्पाउंडर वासुदेव, अविनाश दवे व मनोज कुमावत ने सेवाएं दी।