चूरू में कार-बाइक की टक्कर में पिता की मौत:बेटी और भतीजी गंभीर घायल, 10 मिनट तक सड़क पर तड़पते रहे घायल
चूरू में जयपुर रोड स्थित रेलवे आरओबी पर गुरुवार देर शाम एक भीषण सड़क हादसे में बाइक सवार पिता की मौत हो गई। इस हादसे में उनकी बेटी और भतीजी गंभीर रूप से घायल हो गईं। मृतक की पहचान मध्य प्रदेश के रतलाम जिले के ताजली गांव निवासी 40 वर्षीय राधेश्याम नाथ के रूप में हुई है। राधेश्याम पिछले 14 साल से चूरू में भवन निर्माण का कार्य कर रहे थे। हादसा उस समय हुआ जब वह अपनी 18 वर्षीय बेटी आरती और 19 वर्षीय भतीजी पूजा के साथ बाजार में निर्माण स्थल से बाइक पर देपालसर रोड स्थित झुग्गी-झोपड़ी लौट रहे थे। कार ने तेज रफ्तार में मारी टक्कर जयपुर रोड आरओबी पर सामने से आ रही एक तेज रफ्तार कार ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि राधेश्याम नाथ की मौके पर ही मौत हो गई। आरती और पूजा गंभीर रूप से घायल हो गईं, उनके पैर टूट गए। सड़क पर 10 मिनट तक तड़पते रहे प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हादसे के बाद घायल करीब 10 मिनट तक सड़क पर तड़पते रहे, लेकिन किसी ने मदद नहीं की। इसी दौरान घांघू गांव निवासी संजय कपूरिया वहां से गुजर रहे थे। उन्होंने मानवता दिखाते हुए अपनी बोलेरो कैम्पर में घायलों को डीबी अस्पताल पहुंचाया। फिलहाल डीबी अस्पताल में दोनों घायल युवतियों का इलाज जारी है, उनकी हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस ने राधेश्याम नाथ के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल की मॉर्च्युरी में रखवाया है। हादसे की सूचना मिलने के बाद अस्पताल में मध्य प्रदेश के मजदूरों की भीड़ जमा हो गई।
चूरू में जयपुर रोड स्थित रेलवे आरओबी पर गुरुवार देर शाम एक भीषण सड़क हादसे में बाइक सवार पिता की मौत हो गई। इस हादसे में उनकी बेटी और भतीजी गंभीर रूप से घायल हो गईं।
.
मृतक की पहचान मध्य प्रदेश के रतलाम जिले के ताजली गांव निवासी 40 वर्षीय राधेश्याम नाथ के रूप में हुई है। राधेश्याम पिछले 14 साल से चूरू में भवन निर्माण का कार्य कर रहे थे। हादसा उस समय हुआ जब वह अपनी 18 वर्षीय बेटी आरती और 19 वर्षीय भतीजी पूजा के साथ बाजार में निर्माण स्थल से बाइक पर देपालसर रोड स्थित झुग्गी-झोपड़ी लौट रहे थे।
कार ने तेज रफ्तार में मारी टक्कर जयपुर रोड आरओबी पर सामने से आ रही एक तेज रफ्तार कार ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि राधेश्याम नाथ की मौके पर ही मौत हो गई। आरती और पूजा गंभीर रूप से घायल हो गईं, उनके पैर टूट गए।
सड़क पर 10 मिनट तक तड़पते रहे प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हादसे के बाद घायल करीब 10 मिनट तक सड़क पर तड़पते रहे, लेकिन किसी ने मदद नहीं की। इसी दौरान घांघू गांव निवासी संजय कपूरिया वहां से गुजर रहे थे। उन्होंने मानवता दिखाते हुए अपनी बोलेरो कैम्पर में घायलों को डीबी अस्पताल पहुंचाया। फिलहाल डीबी अस्पताल में दोनों घायल युवतियों का इलाज जारी है, उनकी हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस ने राधेश्याम नाथ के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल की मॉर्च्युरी में रखवाया है। हादसे की सूचना मिलने के बाद अस्पताल में मध्य प्रदेश के मजदूरों की भीड़ जमा हो गई।