जयपुर में राजस्थान डिजिफेस्ट टाई ग्लोबल समिट:आगामी 10 साल की डिजिटल ग्रोथ का रोडमैप पेश, जेईसीसी में 6 जनवरी तक होगा आयोजन
जयपुर में रविवार से राजस्थान डिजिफेस्ट टाई ग्लोबल समिट 2026 की शुरुआत हो रही है। तीन दिन तक चलने वाला यह आयोजन 4 से 6 जनवरी तक जयपुर एग्जीबिशन एंड कन्वेंशन सेंटर (जेईसीसी), सीतापुरा में होगा। टाई राजस्थान के सहयोग से आयोजित इस समिट में देश-विदेश से हजारों विजनरी, निवेशक और स्टार्टअप फाउंडर शामिल होंगे। टाई राजस्थान की प्रेसिडेंट डॉ..शीनू झंवर ने बताया- ‘टेक्नोलॉजी, ग्रोथ और सस्टेनेबिलिटी’ थीम पर आधारित इस समिट का उद्घाटन सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ करेंगे। आयोजन की शुरुआत सुबह 10 बजे से पंजीकरण और नेटवर्किंग से की गई। इसके साथ ही पूरे दिन अलग-अलग सेशन्स और गतिविधियां होंगी। उद्घाटन सेशन में पेश होगा दस साल की डिजिटल ग्रोथ का रोडमैप डॉ.शीनू झंवर ने बताया कि शाम 4 बजे मुख्य उद्घाटन सेशन होगा। इसमें राज्य की आने वाले दस साल की डिजिटल ग्रोथ का रोडमैप पेश किया जाएगा। पहले दिन दो बड़े ग्लोबल संबोधन भी होंगे। एनवीडिया (अमेरिका) के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट शंकर त्रिवेदी वैश्विक एआई क्रांति पर अपने विचार रखेंगे। इसके बाद टाई ग्लोबल के अध्यक्ष डॉ. मुरली बुक्कापटनम क्रॉस-बॉर्डर स्टार्टअप इकोसिस्टम की बदलती भूमिका पर बात करेंगे। मुख्य सचिव वी. श्रीनिवास और सूचना प्रौद्योगिकी सचिव रवि कुमार सुरपुर अंतरराष्ट्रीय प्रतिनिधियों का स्वागत करेंगे और राजस्थान को निवेश के बेहतर गंतव्य के तौर पर प्रजेंट करेंगे। आई स्टार्ट इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल की शुरुआत डिजिफेस्ट के साथ रविवार से आई स्टार्ट इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ राजस्थान भी शुरू हो रहा है। यह आयोजन राजस्थान की एवीजीसी-एक्सआर नीति के तहत टेक्नोलॉजी और आर्ट के मेल को दिखाएगा। रविवार को सिनेमा से जुड़े दो अहम पैनल होंगे। सुबह 11:45 बजे ‘सिनेमैटिक क्राफ्ट को समझना: स्क्रिप्ट से स्क्रीन तक’ सेशन हुआ। इसमें फिल्म निर्माण की पूरी प्रक्रिया पर विस्तार से चर्चा की गई। सत्र में साउंड डिजाइनर धीमान कर्मकार, फिल्म एडिटर नितिन बैद, एक्टर सुकांत गोयल, एक्ट्रेस इंदिरा तिवारी और एक्टर नमित दास शामिल हुए। पैनल में स्क्रिप्ट से लेकर स्क्रीन तक के सफर, पोस्ट-प्रोसेस, एडिटिंग और परफॉर्मेंस के अलग-अलग पहलुओं पर बातचीत हुई। एक्टर नमित दास ने बताया कि वह किसी तय कैरेक्टर में विश्वास नहीं करते, बल्कि उस मोमेंट को सच मानते हैं। उन्होंने बताया कि साल 2018 तक वह खुद को लेकर काफी कंफ्यूज रहते थे, लेकिन सेट पर काम करते-करते उन्होंने यह सीखा कि एक्टिंग तैयारी से ज्यादा उस पल को जीने का नाम है। उन्होंने कहा कि डायरेक्टर कई बार पोस्ट-प्रोसेस में लाइन भेजने या कट लगाने को कहते हैं और वहीं से परफॉर्मेंस को नई दिशा मिलती है। नमित दास ने बताया कि उन्होंने कोई एक्टिंग स्कूल नहीं किया, बल्कि ऑन-द-जॉब सीखते हुए समझा कि जब एक्टर उस पल पर पूरी तरह भरोसा करता है, तभी परफॉर्मेंस में जान आती है। शाम 4 बजे ‘इंडिपेंडेंट सिनेमा को कौन स्क्रीन करता है?’ सेशन में डिजिटल दौर में इंडिपेंडेंट सिनेमा के भविष्य पर चर्चा होगी, जिसमें एक्टर रजित कपूर और नमित दास हिस्सा लेंगे। स्टार्टअप पिच, एआई कॉन्फ्रेंस की लॉन्चिंग पहले दिन टीजीएस 100 स्टार्टअप पिच के जरिए 200 करोड़ रुपए से ज्यादा के संभावित निवेश पर चर्चा होगी। इसके साथ ही राजस्थान रीजनल एआई इम्पैक्ट कॉन्फ्रेंस का लॉन्च भी किया जाएगा। शाम को यूसुफ खान के भपंग संगीत और अन्य सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के जरिए राजस्थान की लोक विरासत को मंच मिलेगा। कॉमेडी शो में परफोर्म करेंगे इंदर साहनी पहले दिन ‘मेन स्टेज’ पर कई खास आयोजन होंगे। दोपहर 1:45 बजे इंटरनेशनल स्पॉटलाइट सेशन में कॉमिक बुक आर्टिस्ट यानिक पैक्वेट ‘क्रिएटर्स अक्रॉस कंटिनेंट्स’ सेशन में शामिल होंगे। दोपहर 1:15 बजे राजस्थान क्रिएटर सर्कल सेशन में स्थानीय डिजिटल इलस्ट्रेटर्स और स्टोरीटेलर्स पर चर्चा होगी। इसके बाद दोपहर 3 बजे गीक फ्रूट बैंड का लाइव परफॉर्मेंस और दोपहर 3.30 बजे इंदर सहानी का कॉमेडी शो होगा। शाम 4:15 बजे से इंडियन चैंपियनशिप ऑफ कोस्प्ले (जयपुर क्वालिफायर) की शुरुआत होगी। इसके साथ ही क्रंचीरोल, अमर चित्र कथा और मारुति सुजुकी एरीना के इंटरएक्टिव जोन भी आकर्षण रहेंगे। नेटवर्किंग डिनर से पहले दिन का समापन पहले दिन का समापन नेटवर्किंग डिनर से होगा, जहां स्थानीय उद्यमियों को सिलिकॉन वैली और ग्लोबल वेंचर कैपिटल से जुड़े लोगों से सीधे बातचीत का मौका मिलेगा। 24 फिल्मों का प्रदर्शन, आईटी आयुक्त करेंगे उद्घाटन डिजिफेस्ट के अंतर्गत आईस्टार्ट इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल (आईएफएफओआर) का तीसरा संस्करण रविवार को शुरू होगा। इसका उद्घाटन सूचना प्रौद्योगिकी और संचार विभाग के आयुक्त हिमांशु गुप्ता करेंगे। पहले दिन 24 से ज्यादा फिल्मों का प्रदर्शन किया जाएगा। यह आयोजन राज्य में एवीजीसी-एक्सआर सेक्टर को बढ़ावा देने और युवाओं के लिए नए रोजगार के अवसर तैयार करने की दिशा में एक अहम मंच बनेगा। जयपुर की ये खबर भी पढ़िए जयपुर में जनता की नहीं हो रही सुनवाई:कचरा, टूटी सड़कें, बंद स्ट्रीट लाइट और गंदगी से लोग परेशान, शिकायत के बाद भी नहीं हो रहा समाधान जयपुर शहर के अलग-अलग वार्डों में बुनियादी सुविधाओं की बदहाली लगातार लोगों की परेशानी बढ़ा रही हैं। कचरे के ढेर, टूटी सड़कें, बिजली व्यवस्था की खामियां और गंदगी के बीच शहरवासी नारकीय हालात में जीवन जीने को मजबूर हैं। (पढ़िए पूरी खबर)