डिलीवरी से 10 दिन पहले गर्भवती महिला की मौत:ससुराल पक्ष बोला-पति से कहासुनी के बाद लगाया फंदा, भाई का आरोप-हत्या की;दहेज के लिए परेशान कर रहे थे
9 महीने एक गर्भवती महिला का ससुराल में संदिग्ध हालत में शव मिला। महिला की बहन ने फोन पर पीहर पक्ष को सूचना दी। मौके पर पहुंचे महिला के भाई और चाचा ने ससुराल पक्ष पर हत्या का आरोप लगाया है। मामला अलवर जिले के बगड़ तिराया थाना क्षेत्र के नंगला बंजीरका गांव का है। रामगढ़ डीएसपी पिंटू कुमार ने बताया-हरियाणा के नूंह निवासी मोहम्मद इरशाद ने रविवार को बगड़ तिराया थाने में रिपोर्ट दी है। जिसमें बताया कि नंगला बंजीरका में उसकी बहन संजीदा की ससुराल वालों ने हत्या कर दी। 1 दिसंबर 2024 को उसने अपनी बहन संजीदा (22) और मनीषा (21) की शादी रामगढ़ के नंगला बंजीरका गांव के पूर्व सरपंच आजाद के छोटे भाई तैयब के दो बेटों से की थी। संजीदा की शादी सादिक और मनीषा की शादी सरफराज के साथ की थी। दहेज के लिए प्रताड़ित करने का आरोप इरशाद ने बताया-शादी के बाद से ही संजीदा को दहेज के लिए लगातार परेशान किया जा रहा था। इस दौरान संजीदा गर्भवती हो गई। रविवार को सुबह 11 बजे मनीष ने घर पर फोन करके कहा कि ससुराल वालों ने संजीदा की हत्या कर दी है। हम रविवार दोपहर 2:30 गांव पहुंचे तो संजीदा पलंग पर बेसुध पड़ी थी। घर पर छोटी बहन को छोड़कर कोई भी मौजूद नहीं था। हम उसे रामगढ़ सीएचसी लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। 10 दिन बाद होने वाली थी डिलीवरी संजीदा के चाचा इस्लामुद्दीन ने बताया-एक साल पहले ही हमने दोनों बेटियों की शादी की थी। शादी में ट्रैक्टर, बोलेरो, एसी, आभूषण और नकद राशि देने के बाद भी दहेज की मांग की जा रही थी। दोनों बहनों को घर में काफी परेशान किया जाता था। यहां तक कि उन्हें आपस में भी बात नहीं करने दिया जाता था। संजीदा गर्भवती थी, 8 से 10 दिन बाद ही उसकी डिलीवरी होने वाली थी। पूर्व सरपंच बोले-फंदा लगाकर किया सुसाइड गांव के पूर्व सरपंच आजाद खां ने कहा-मेरे भाई तैयब के बेटे सरफराज की पत्नी संजीदा ने रविवार की सुबह 10:30 बजे फंदा लगाकर सुसाइड कर लिया। पति-पत्नी के बीच छोटी सी कहासुनी को लेकर उसने ये कदम उठा लिया। जांच में जुटी पुलिस रामगढ़ डीएसपी पिंटू कुमार ने बताया-रविवार शाम को पुलिस को सूचना मिलने के बाद शव को रामगढ़ अस्पताल की सीएचसी में रखवाया गया। सोमवार दोपहर 3 बजे शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है। भाई की रिपोर्ट पर मामले की जांच की जा रही है। ... यह भी पढ़ें 3 माह की गर्भवती महिला ने किया सुसाइड:कमरे में फंदे से लटकी मिली, 10 महीने पहले हुई थी शादी गर्भवती विवाहिता ने फंदा लगाकर सुसाइड किया:परिजनों का आरोप-पति और ससुराल वालों ने गला घोंटकर मारा, दहेज के लिए करते थे परेशान



