राजस्थान दिनभर, 10 बड़ी खबरें:घर में जिंदा जले ASI; डॉक्टर ने मरीज को बाल पकड़कर पीटा; नाथद्वारा में पैर रखने की जगह नहीं
नमस्कार, आज की सबसे बड़ी खबर टूरिज्म से जुड़ी हुई है। राजस्थान में नया साल सेलिब्रेट करने बड़ी संख्या में टूरिस्ट पहुंच रहे हैं। इससे सड़कों पर जाम जैसी स्थिति हो गई है। चलिए सिलसिलेवार पढ़ते हैं, राजस्थान दिनभर में क्या कुछ खास रहा... पहले टॉप 5 खबरें 1. श्रीनाथजी मंदिर में पैर रखने की जगह नहीं, खाटूश्यामजी में दर्शन के लिए लगी लंबी कतारें जयपुर, उदयपुर, जैसलमेर सहित राजस्थान के तमाम शहरों में बड़ी संख्या में टूरिस्ट नया साल मनाने आ रहे हैं। होटल, रिसॉर्ट, गेस्ट हाउस फुल हो चुके हैं। नाथद्वारा के श्रीनाथ मंदिर में रोज 25 हजार से 30 हजार श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। यहां सड़कों पर रखने की जगह नहीं है। सीकर के खाटूश्याम मंदिर में भी दर्शन के लिए लंबी कतारें लगी हुई हैं। जैसलमेर न्यू ईयर सेलिब्रेशन को लेकर हॉट डेस्टिनेशन बन चुका है। पूरी खबर पढ़ें 2. भाजपा सांसद बोले- रोत ने मुझे थप्पड़ मारने की कोशिश की डूंगरपुर कलेक्ट्रेट में हुई बैठक में भाजपा सांसद मन्नालाल रावत और BAP सांसद राजकुमार रोत भिड़ गए थे। विवाद के बाद दोनों सांसदों ने सोशल मीडिया पर एक-दूसरे पर जमकर हमला बोला। रावत ने कहा- राजकुमार रोत मुझे थप्पड़ मारने की कोशिश में थे। वहीं रोत ने कहा- मन्नालाल रावत मुझे उकसा रहे थे। पूरी खबर पढ़ें 3. पीएम मोदी जनवरी में करेंगे रिफाइनरी का उद्घाटन भजनलाल सरकार की कैबिनेट बैठक मंगलवार शाम को हुई। इसमें राजस्थान वाहन स्क्रैपिंग नीति का अनुमोदन किया गया। बजट में सरकार ने इसकी घोषणा की थी। इस नीति में 15 साल की अवधि पार कर चुके वाहनों को चरणबद्ध तरीके से हटाने का प्रावधान किया गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रिफाइनरी के पहले चरण का जनवरी में शुभारंभ करेंगे। पूरी खबर पढ़ें 4. प्रियंका गांधी के बेटे ने मंगेतर संग की टाइगर सफारी लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी और उनकी बहन प्रियंका गांधी वाड्रा मंगलवार को सवाई माधोपुर के रणथंभौर पहुंचे। प्रियंका के बेटे रेहान वाड्रा ने मंगेतर अवीवा के साथ टाइगर सफारी की। दोनों कैप पहने हुए दिखाई दिए। बताया जा रहा है कि परिवार 4 दिन तक रणथंभौर में रुकेगा। पूरी खबर पढ़ें 5. डॉक्टर ने मरीज को बाल पकड़कर पीटा, थप्पड़ मारे बीकानेर के पीबीएम हॉस्पिटल में हाथ लगाने की बात पर डॉक्टर भड़क गए। दर्द से तड़पते मरीज के बाल पकड़कर पीटा। थप्पड़ मारे। इस दौरान युवक की मां हाथ जोड़कर गिड़गिड़ाती नजर आई। घटना 29 दिसंबर की रात करीब 10 बजे की है। पूरी खबर पढ़ें अब 3 अहम खबरें 6. राजस्थान में 31 दिसंबर को बारिश की चेतावनी राजस्थान में कड़ाके की सर्दी के बीच 2 दिन बारिश की भी चेतावनी है। उत्तर भारत में सक्रिय होते एक वेस्टर्न डिस्टरबेंस के कारण 31 दिसंबर को 11 जिलों में बारिश की संभावना है। इसके साथ 1 जनवरी को घने कोहरे और हल्की बारिश का अलर्ट है। पूरी खबर पढ़ें 7. उदयपुर पूर्व राजपरिवार में संपत्ति विवाद, बेटियों का दावा- पिता मानसिक बीमार थे मेवाड़ के पूर्व राजपरिवार के सदस्य रहे अरविंद सिंह मेवाड़ की अंतिम वसीयत को लेकर चल रहे नए कानूनी झगड़े में चौंकाने वाले तथ्य सामने आ रहे हैं। अरविंद सिंह की छोटी बेटी पद्मजा व बड़ी बेटी भार्गवी कुमारी ने कोर्ट में पेश किए दस्तावेज में पिता को शराब पीने का आदी व मानसिक रूप से पूरी तरह अस्वस्थ बताया। पूरी खबर पढ़ें 8. घर में ASI का अधजला शव मिला उदयपुर में ASI का घर में अधजला शव मिला। एएसआई 21 दिसंबर से एब्सेंट चल रहा था। सोमवार रात पत्नी ने एएसआई को कॉल किया, रिसीव नहीं करने पर सुबह पड़ोसी को घर भेजा। इसके बाद घटना का पता चला। मामला सविना इलाके का मंगलवार का है। पूरी खबर पढ़ें खबर जो हटकर है 9. बाड़मेर में कांग्रेस जिलाध्यक्ष का पोस्टर फाड़ा बाड़मेर में एक ही पार्टी के समर्थक आपस में ही लड़ने लगे। विवाद कांग्रेस जिलाध्यक्ष और पीसीसी मेंबर के पोस्टर फाड़ने को लेकर हुआ। हालांकि जिलाध्यक्ष ने मौके पर पहुंचकर मामले को शांत करा दिया। पूरी खबर पढ़ें अब क्या होगा खास 10. बॉलीवुड सिंगर और डांसर देंगे परफॉर्मेंस राजस्थान के जयपुर, जोधपुर, उदयपुर और जैसलमेर के होटल-रिसॉर्ट में 31 दिसंबर को नए साल का सेलिब्रेशन होगा। कई जगहों पर बॉलीवुड सिंगर और डांसर परफॉर्मेंस देंगे।