साधु ने 10 रुपए का नोट देकर बुजुर्ग को लूटा:बोला था- लाल कपड़े में बांधकर मंदिर में रख देना; खाटू जाने का रास्ता पूछा था
खाटू जाने का रास्ता पूछने के बहाने साधु के भेष में बदमाश और उसके साथी ने बुजुर्ग से लूट की वारदात की। साधु ने खुश होकर बुजुर्ग को 10 रुपए दिए थे। इसके बाद बुजुर्ग को नशीला पाउडर सूंघा दिया और दो सोने की अंगूठी लूटकर भाग गए। पीड़ित ने सीकर के खंडेला थाना पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करवाई है। बदमाशों ने खाटू जाने का पूछा था रास्ता रिपोर्ट में भगतों की ढाणी निवासी 70 साल के बुजुर्ग बालूराम सैनी ने बताया कि वह रविवार शाम को 4:20 से 4:40 के दौरान अपनी दुकान से घर की तरफ पैदल जा रहे थे। रास्ते में फैक्ट्री के पास एक सफेद रंग की गाड़ी दिखाई दी, जिसमें दो लोग बैठे थे। एक आदमी ने साधु की तरह पीले और गुलाबी रंग के कपड़े पहन रखे थे और गले में माला पहनी हुई थी। गाड़ी में बैठे लोगों ने उससे खाटू जाने का रास्ता पूछा। रास्ता बताने पर साधु ने 10 रुपए दिए और कहा कि इसे लाल कपड़े में बांधकर मंदिर में रख देना। घर आकर लूट का चला पता इस दौरान गाड़ी के ड्राइवर ने हाथ पकड़कर उंगलियों में पहनी दो सोने की अंगूठी निकाल ली। एक काला पाउडर देकर कहा कि इसे दूसरे हाथ से रगड़ो। उसे रगड़ने पर कुछ याद नहीं रहा और बदमाश भाग गए। घर आने पर मुंह धोया तब अंगूठी नहीं मिली। दोनों अंगूठियों का वजन करीब 9.50 ग्राम था। फिलहाल अब खंडेला पुलिस ने मुकदमा दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।
सीकर के खंडेला थाना इलाके में रास्ता पूछने के बहाने बदमाशों ने नशीला पाउडर सूंघाकर 70 साल के बुजुर्ग की दो सोने की अंगूठी लूट ली। बदमाशों ने उन्हें नशीला पाउडर सूंघा दिया। एक आरोपी साधु के कपड़े पहना हुआ था। फिलहाल अब पुलिस मामले की जांच कर रही है। सीकर के खंडेला पुलिस थाने में भगतों की ढाणी निवासी 70 साल के बुजुर्ग बालूराम सैनी ने रिपोर्ट देकर बताया कि शाम को 4:20 से 4:40 के दौरान वह अपनी दुकान से घर की तरफ पैदल जा रहे थे। इसी दौरान रास्ते में फैक्ट्री के पास एक सफेद रंग की गाड़ी दिखाई दी। जिसमें दो लोग बैठे थे। एक आदमी ने किसी साधु की तरह पीले और गुलाबी रंग के कपड़े पहन रखे थे और गले में माला पहनी हुई थी। गाड़ी ड्राइवर गाड़ी को चला रहा था। इसी दौरान गाड़ी बालूराम के पास आकर रुकी। तो गाड़ी में बैठे लोगों ने बालूराम से खाटू जाने का रास्ता पूछा तो बालूराम ने वह बता दिया। इसके बाद साधु के कपड़े पहने हुए आदमी ने बालूराम को खुश होकर 10 रुपए दिए। बालूराम को कहा कि इन्हें लाल कपड़े में बांधकर मंदिर में रख देना। इसी दौरान उस साधु ने बालूराम का हाथ पकड़कर उंगलियों में पहनी दो सोने की अंगूठी निकाल ली और एक काला पाउडर बालूराम को देकर कहा कि इसे दूसरे हाथ से रगड़ो। जैसे ही बालूराम ने उसे रगड़ना शुरू किया तो उन्हें कुछ भी याद नहीं रहा। इसी का फायदा उठाकर आरोपी वहां से फरार हो गए। घर आने पर जब बालूराम ने मुंह धोया तब उन्हें पूरे मामले का पता चला। दोनों अंगूठियों का वजन करीब 9.50 ग्राम था। फिलहाल अब खंडेला पुलिस ने मुकदमा दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।