स्कूलों के समय आदेश में लापरवाही पर होगी कार्रवाई:जोधपुर जिला शिक्षा अधिकारी ने सुबह 10 बजे से संचालन सुनिश्चित कराने के निर्देश, मांगी रिपोर्ट
जोधपुर जिले में शीतलहर और अत्यधिक ठंड को देखते हुए विद्यालयों के संचालन का समय सुबह 10 बजे से निर्धारित किए जाने के जिला कलक्टर के आदेशों की पालना नहीं होने के मामले सामने आए हैं। इस पर शिक्षा विभाग ने सख्त रुख अपनाया है। जिला शिक्षा अधिकारी (मुख्यालय), माध्यमिक शिक्षा विभाग जोधपुर ओम सिंह राजपुरोहित ने जिले के समस्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारियों को निर्देश जारी किए हैं कि वे अपने-अपने क्षेत्राधिकार में संचालित सभी राजकीय एवं गैर-राजकीय विद्यालयों में आदेश की कड़ाई से पालना सुनिश्चित कराएं। साथ ही, जो विद्यालय निर्धारित समय से पहले संचालन करते पाए जाएं, उनके विरुद्ध नियमानुसार कार्रवाई के प्रस्ताव तत्काल इस कार्यालय को भिजवाने के निर्देश भी दिए गए हैं। आदेशों की अनदेखी किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं उल्लेखनीय है कि जिला कलक्टर द्वारा विद्यार्थियों के स्वास्थ्य एवं सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए अत्यधिक ठंड और शीतलहर की स्थिति के चलते अग्रिम आदेशों तक जिले के सभी सरकारी और निजी विद्यालयों का संचालन सुबह 10 बजे से करने के आदेश जारी किए गए हैं। शिक्षा विभाग ने स्पष्ट किया है कि आदेशों की अनदेखी किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
जोधपुर जिला कलक्टर द्वारा जिले के समस्त राजकीय एवं गैर-राजकीय विद्यालयों के संचालन का समय प्रातः 10.00 बजे से निर्धारित किए जाने संबंधी आदेश की अक्षरशः पालना नहीं किए जाने के मामले सामने आए हैं। इस संबंध में जिला शिक्षा अधिकारी (मुख्यालय), माध्यमिक शिक्षा विभाग, जोधपुर ओम सिंह राजपुरोहित ने जिले के समस्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वे अपने-अपने क्षेत्राधिकार में संचालित विद्यालयों में उक्त आदेश की कड़ाई से पालना सुनिश्चित कराएं। साथ ही आदेश की अवहेलना करने वाले विद्यालयों के विरुद्ध नियमानुसार कार्रवाई के प्रस्ताव इस कार्यालय को भिजवाना भी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं। उल्लेखनीय है कि जिला कलक्टर द्वारा जिले में अत्यधिक ठंड एवं शीतलहर की स्थिति को देखते हुए विद्यार्थियों के स्वास्थ्य एवं सुरक्षा के हित में अग्रिम आदेशों तक जिले में संचालित समस्त राजकीय एवं गैर-राजकीय विद्यालयों का संचालन प्रातः 10.00 बजे से किए जाने के आदेश जारी किए गए हैं।