बॉलीवुड के डायरेक्टर ने जयपुर में लॉन्च किया म्यूजिक: तोशी-शारिब साबरी ने बनाया ‘रूहानियत’ एलबम, बॉलीवुड सिंगर ने 10 गाने गाए
अपने सदाबहार हिट्स माही, समझावां जैसे कई चार्टबस्टर्स सॉन्ग देने वाली प्रसिद्ध कंपोजर-सिंगर जोड़ी तोशी साबरी और शारिब साबरी ने जयपुर में अपने ड्रीम सूफी म्यूजिक एल्बम ‘रूहानियत’ काे अनोखे अंदाज में लॉन्च किया। यह कार्यक्रम संगीत, साधना और आत्मिक अनुभूति के संगम के रूप में यादगार बन गया। लॉन्च अवसर पर विनीत जैन क्रिएशंस के फाउंडर विनीत जैन, सोशल एक्टिविस्ट एवं सफारी ग्रुप के डायरेक्टर पवन गोयल और राघव गोयल विशेष रूप से उपस्थित रहे। इस मौके पर विनीत जैन ने कहा कि ‘रूहानियत’ केवल एक म्यूजिक एल्बम नहीं, बल्कि आत्मा से संवाद करने वाली आध्यात्मिक यात्रा है। तोशी-शारिब साबरी ने सूफी परंपरा को आधुनिक भावनाओं और रूहानी एहसास के साथ खूबसूरती से पिरोया है। जयपुर जैसी सांस्कृतिक नगरी में इसका लॉन्च होना हमारे लिए गर्व की बात है। ओपल म्यूजिक की ओर से प्रस्तुत यह एल्बम भारत के सबसे बड़े सूफी म्यूजिक प्रोजेक्ट्स में शामिल है। दस सोलफुल सूफी गीतों से सजी ‘रूहानियत’ एक संपूर्ण रूहानी अनुभव के रूप में सामने आई, जहां संगीत के साथ साधना और आत्मिक भावनाओं का अद्भुत संगम देखने को मिला। लॉन्च के दौरान एल्बम के चुनिंदा ट्रैक्स की झलकियों ने दर्शकों को भावविभोर कर दिया। ‘तुमसे प्यार करते हैं गाने के साथ शारिब, तोशी और अक्षिता चौहान की मधुर आवाज के साथ एल्बम की शुरुआत हुई। ‘पास आ गए हैं’ गाने को शारिब–तोशी के साथ मीका सिंह की दमदार आवाज सुनाई गई। ‘मुरशिद’ गाने के जरिए राहुल वैद्य की आवाज ने साबरी ब्रदर्स के संगीत के साथ समां बांध दिया। ‘इश्क दा हासिल’ गाने को नक्श अजीज की आवाज में इश्क-ए-हकीकी का गहरा एहसास नजर आया। तोशी–शारिब की सादगी भरी आवाज में ‘अली अली’, ‘धोखेबाज़ी’, ‘बदनाम परिंदे’, ‘तू ना जा’ और ‘ऐसा बनना संवरना’ जैसे गीतों ने श्रोताओं को एक अलग ही अनुभूति दी।
अपने सदाबहार हिट्स माही, समझावां जैसे कई चार्टबस्टर्स सॉन्ग देने वाली प्रसिद्ध कंपोजर–सिंगर जोड़ी तोशी साबरी और शारिब साबरी ने जयपुर में अपने ड्रीम सूफी म्यूजिक एल्बम ‘रूहानियत’ काे अनोखे अंदाज में लॉन्च किया। यह कार्यक्रम संगीत, साधना और आत्मिक अनुभूति के संगम के रूप में यादगार बन गया। लॉन्च अवसर पर विनीत जैन क्रिएशंस के फाउंडर विनीत जैन, सोशल एक्टिविस्ट एवं सफारी ग्रुप के डायरेक्टर पवन गोयल और राघव गोयल विशेष रूप से उपस्थित रहे। इस मौके पर विनीत जैन ने कहा कि ‘रूहानियत’ केवल एक म्यूजिक एल्बम नहीं, बल्कि आत्मा से संवाद करने वाली आध्यात्मिक यात्रा है। तोशी-शारिब साबरी ने सूफी परंपरा को आधुनिक भावनाओं और रूहानी एहसास के साथ खूबसूरती से पिरोया है। जयपुर जैसी सांस्कृतिक नगरी में इसका लॉन्च होना हमारे लिए गर्व की बात है। ओपल म्यूजिक की ओर से प्रस्तुत यह एल्बम भारत के सबसे बड़े सूफी म्यूजिक प्रोजेक्ट्स में शामिल है। दस सोलफुल सूफी गीतों से सजी ‘रूहानियत’ एक संपूर्ण रूहानी अनुभव के रूप में सामने आई, जहां संगीत के साथ साधना और आत्मिक भावनाओं का अद्भुत संगम देखने को मिला। लॉन्च के दौरान एल्बम के चुनिंदा ट्रैक्स की झलकियों ने दर्शकों को भावविभोर कर दिया। ‘तुमसे प्यार करते हैं गाने के साथ शारिब, तोशी और अक्षिता चौहान की मधुर आवाज के साथ एल्बम की शुरुआत हुई। ‘पास आ गए हैं’ गाने को शारिब–तोशी के साथ मीका सिंह की दमदार आवाज सुनाई गई। ‘मुरशिद’ गाने के जरिए राहुल वैद्य की आवाज ने साबरी ब्रदर्स के संगीत के साथ समां बांध दिया। ‘इश्क दा हासिल’ गाने को नक्श अजीज की आवाज में इश्क-ए-हकीकी का गहरा एहसास नजर आया। तोशी–शारिब की सादगी भरी आवाज में ‘अली अली’, ‘धोखेबाज़ी’, ‘बदनाम परिंदे’, ‘तू ना जा’ और ‘ऐसा बनना संवरना’ जैसे गीतों ने श्रोताओं को एक अलग ही अनुभूति दी।