राजस्थान दिनभर, 10 बड़ी खबरें:कॉन्स्टेबल की हार्टअटैक से मौत; MLA ने प्रिंसिपल को अपशब्द कहे, बोले- जूते मारेंगे; मां ने बेटे-बेटी का गला काटा
नमस्कार, आज की सबसे बड़ी खबर भीलवाड़ा से है। यहां मां ने अपने बेटे-बेटी की धारदार हथियार से गला काटकर हत्या कर दी। इसके बाद खुद ने भी जहर खा लिया। चलिए सिलसिलेवार पढ़ते हैं, राजस्थान दिनभर में क्या कुछ खास रहा... पहले टॉप 5 खबरें 1. मां ने बेटे-बेटी की गला काटकर हत्या की भीलवाड़ा में मां ने अपने 2 मासूम बच्चों की धारदार हथियार से हत्या कर दी। बच्चों को मारकर महिला ने खुद जहर खा लिया। महिला गंभीर हालत में हॉस्पिटल में एडमिट है। बच्चों को मारने के बाद पति को फोन कर कहा- मैंने बच्चों को मार दिया है। पढ़ें पूरी खबर 2. मालवीय ने भाजपा छोड़ी, कांग्रेस में शामिल होंगे पूर्व मंत्री महेंद्रजीत सिंह मालवीय का 2 साल में ही भाजपा से मोह भंग हो गया है। मालवीय ने भाजपा छोड़ दी है और फिर से कांग्रेस में शामिल होने के लिए कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष को पत्र लिखा है। मालवीय ने कहा- भाजपा सरकार में गरीबों की सुनने वाला कोई नहीं है। पढ़ें पूरी खबर 3. हेलिकॉप्टर में तकनीकी खराबी, इमरजेंसी लैंडिंग कराई जयपुर के वामनवाटी गांव में एक हेलिकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग करवानी पड़ी। हेलिकॉप्टर जयपुर से भोपाल (मध्य प्रदेश) जा रहा था। प्राइवेट कंपनी के हेलिकॉप्टर में सवार पायलट और को-पायलट पूरी तरह सुरक्षित हैं और किसी प्रकार की क्षति नहीं हुई। पढ़ें पूरी खबर 4. कॉन्स्टेबल की ड्यूटी के दौरान हार्ट अटैक से मौत बारां पुलिस लाइन में तैनात 29 वर्षीय कॉन्स्टेबल की हार्ट अटैक से मौत हो गई। ड्यूटी के दौरान अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गई और ग्राउंड में गश खाकर गिर गए। उनको निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां इलाज के दौरान मौत हो गई। पढ़ें पूरी खबर 5. शिक्षा मंत्री दिलावर ने कान पकड़कर मांगी माफी जोधपुर में शिक्षा मंत्री मदन दिलावर कान पकड़कर माफी मांगते नजर आए। BJP के पूर्व जिला अध्यक्ष मनोहर पालीवाल स्कूल की मान्यता बहाल करने की सिफारिश लेकर पहुंचे थे। इस पर दिलावर ने कहा- नियम तोड़ना संभव नहीं। इसके बाद हाथ जोड़कर माफी मांगी और कान भी पकड़े। पढ़ें पूरी खबर अब 3 अहम खबरें 6. कांग्रेस MLA ने कॉलेज प्रिंसिपल को अपशब्द कहे मकराना से कांग्रेस विधायक जाकिर हुसैन गैसावत सरकारी कॉलेज के प्रिंसिपल पर भड़क गए और अपशब्द कहे। साथ ही गैसावत ने कहा- इसको निकालो यहां से और दूसरे को लगाओ। वरना हम उसे जूते मारेंगे। आरोप है कि प्रिंसिपल छात्राओं के वीडियो बनाते हैं। पढ़ें पूरी खबर 7. कृति सेनन की बहन ने सिंगर स्टेबिन बेन से की शादी उदयपुर में फिल्म एक्ट्रेस कृति सेनन की बहन नूपुर और सिंगर स्टेबिन बेन की रविवार को हिंदू रीति-रिवाज से सात फेरे लिए। उदयसागर झील के बीच बने रेफल्स होटल में सुबह से शादी की रस्में शुरू हो गई थी। इससे पहले शनिवार को दोनों ने क्रिश्चियन रीति-रिवाज से शादी की। पढ़ें पूरी खबर 8. विधायक ने रैन बसेरे में पकड़ी शराब पार्टी पाली में कांग्रेस विधायक भीमराज भाटी ने रैन बसेरे में शराब पार्टी पकड़ी। विधायक को देख सफाई कर्मचारी और उसके दोस्तों ने गिलास-शराब की बोतल छुपाने की कोशिश की। इस दौरान लोगों ने आरोप लगाया कि रैन बसेरे में रात बिताने के बदले रुपए मांगे जाते है। पढ़ें पूरी खबर खबर जो हटकर है 9. शौक पूरे करने के लिए बनाई थी महिला चोर गैंग जयपुर पुलिस ने ज्वेलरी शॉप में चोरी करने वाली महिला चोर गैंग की मास्टरमाइंड को गिरफ्तार किया है। एयरपोर्ट थाना पुलिस ने CCTV फुटेज के आधार पर कोटा से आरोपी को पकड़ा। आरोपी ने शौक पूरे करने के लिए महिला चोर गैंग बनाई थी। पढ़ें पूरी खबर कल क्या होगा खास 10. राष्ट्रीय युवा दिवस पर होंगे कई कार्यक्रम स्वामी विवेकानंद की जयंती पर 12 जनवरी को राजस्थान में खास तौर पर राष्ट्रीय युवा दिवस मनाया जाएगा, जिसमें विभिन्न कार्यक्रमों के साथ युवा महोत्सव रैली भी निकाली जाएगी।





