लिव-इन में रह रहे प्राइवेट स्कूल संचालक की मौत:किराए के मकान में युवती संग रहता था; 10 दिन पहले सरपंच पिता की मौत हो चुकी
श्रीगंगानगर में किराए के मकान में युवती संग लिव इन में रह रहे प्राइवेट स्कूल संचालक की मौत हो गई। वह अपने गांव से खाना खा कर किराए के रूम पर लौटा था। देर रात उसकी तबीयत बिगड़ी और उसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। 10 दिन पहले उसके पिता कोनी ग्राम पंचायत सरपंच हरिराम की लंबी बीमारी से मौत हो गई थी। मामला जिले के कोतवाली थाना इलाके के सेतिया कॉलोनी का रविवार सुबह का है। पोस्टमॉर्टम की रिपोर्ट का इंतजार कोतवाली थाना सीआई पृथ्वी पाल ने बताया- युवक की पहचान भजनलाल (29) निवासी 5P कोनी, श्रीगंगानगर के रूप में हुई है। मामले में भजनलाल के दूर के रिश्ते में लगने वाले भतीजे वीरू ने मर्ग दर्ज करवाई है। हमने अस्पताल में युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत की सूचना मिली थी। यहां पहुंचकर जानकारी जुटाई। इसके बाद शव का पोस्टमॉर्टम करवा कर परिजनों को सौंप दिया। मौत के कारणों का पता पोस्टमॉर्टम की रिपोर्ट आने के बाद पता चलेगा। फिलहाल कोई स्पष्ट कारण सामने नहीं आया है। लिव इन में रहता था परिजनों ने बताया- भजनलाल पीछे 4-5 साल से एक युवती के साथ रिलेशन में था और दोनों श्रीगंगानगर की सेतिया कॉलोनी में किराए के मकान में साथ रहते थे। भजनलाल शादीशुदा नहीं था और कोनी गांव में ही एक प्राइवेट स्कूल भी चलाता है। देर रात तबीयत बिगड़ने की सूचना मिली थी शनिवार रात करीब 9 बजे वह अपने गांव 5P कोनी से खाना खाकर श्रीगंगानगर लौटा था। देर रात सूचना मिली कि उसकी तबीयत बिगड़ गई है। सूचना पर अस्पताल पहुंचे तो पता चला कि भजनलाल की मौत हो गई है। भजनलाल के पिता हरिराम गांव के सरपंच थे। वह घर का इकलौता बेटा था।
श्रीगंगानगर में किराए के मकान में लिव-इन रिलेशनशिप में रह रहे 29 साल के युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतक अपने गांव में प्राइवेट स्कूल चलाता था और अविवाहित था। 10 दिन पहले युवक के पिता की मौत भी हो गई थी, जो ग्राम पंचायत कोनी के सरपंच थे। मृतक अपने माता-पिता का इकलौता बेटा था। मृतक युवक की पहचान भजनलाल (29) निवासी 5P कोनी, श्रीगंगानगर के रूप में हुई है। जानकारी अनुसार युवक पिछले कई सालों से एक युवती के साथ रिलेशन में था और दोनों श्रीगंगानगर की सेतिया कॉलोनी में किराए के मकान में साथ रहते थे। शनिवार रात करीब 9 बजे वह अपने गांव 5P कोनी से खाना खाकर श्रीगंगानगर गया था। देर रात परिजनों को सूचना मिली कि उसकी तबीयत अचानक बिगड़ गई है। जिसके बाद परिजन हॉस्पिटल पहुंचे, लेकिन तब तक भजनलाल की मौत हो चुकी थी। सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। परिजनों की मौजूदगी में शव का पोस्टमार्टम करवाया गया और शव परिजनों को सौंप दिया गया। मृतक के भतीजे वीरू राम ने मर्ग दर्ज कराई है। कोतवाली थाना सीआई पृथ्वी पाल ने बताया- हॉस्पिटल में युवक की मौत की सूचना मिली थी। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया गया है। मौत के कारण का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही चल सकेगा। फिलहाल मामला संदिग्ध बना हुआ है।