राजस्थान दिनभर, 10 बड़ी खबरें:बेटी से मिलने जा रहे पिता की हार्टअटैक से मौत; पत्थरबाजों के अतिक्रमण पर चला बुलडोजर; सड़क पर उतरे टैंक
नमस्कार, आज की सबसे बड़ी खबर जयपुर के चौमूं से है। यहां मस्जिद के पास अतिक्रमण को लेकर हुए विवाद के आरोपियों के अवैध अतिक्रमणों पर बुलडोजर चलाया गया। चलिए सिलसिलेवार पढ़ते हैं, राजस्थान दिनभर में क्या कुछ खास रहा... पहले टॉप 5 खबरें 1. पत्थरबाजों के अवैध अतिक्रमण पर चला बुलडोजर, हथियार मिले चौमूं (जयपुर) में मस्जिद के पास अतिक्रमण को लेकर हुए बवाल के आरोपियों के अवैध अतिक्रमण पर बुलडोजर चलाया गया। पुलिस-प्रशासन ने शहर में इमाम चौक जाने वाले रास्ते और पठानों के मोहल्ले में अवैध निर्माणों को तोड़ा। इस दौरान पुलिस को एक एयरगन और धारदार हथियार भी मिले। पूरी खबर पढ़ें 2. राजनाथ बोले- दिल्ली ब्लास्ट के आरोपी डॉक्टर पर्ची पर RX लिखते, RDX मिला उदयपुर में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा- दिल्ली में लाल किले के पास हुए बम धमाके में ऐसे लोगों का नाम सामने आया, जो व्हाइट कॉलर थे। वो डॉक्टर अपनी पर्ची पर RX लिखते थे, लेकिन उनके पास भारी मात्रा में RDX मिला। ज्ञान के साथ संस्कार होना बहुत जरूरी है। पूरी खबर पढ़ें 3. पंचायत चुनाव तक कलेक्टर-SP की गृह क्षेत्र में पोस्टिंग रोकी आगामी निकाय और पंचायत चुनाव को लेकर राज्य निर्वाचन आयोग ने राज्य में तैनात फील्ड पोस्टिंग वाले अधिकारियों के ट्रांसफर-पोस्टिंग पर रोक लगा दी है। साथ ही जो अधिकारी अपने गृह क्षेत्र में पदस्थापित है, उनको 28 फरवरी तक पद से हटाने के निर्देश दिए हैं। पूरी खबर पढ़ें 4. जयपुर शहर BJP की कार्यकारिणी में 10 महिलाएं जयपुर शहर भाजपा जिला अध्यक्ष अमित गोयल ने अपनी कार्यकारिणी घोषित कर दी है। कुल 39 नेताओं को अलग-अलग जिम्मेदारी सौंपी गई है, इनमें 10 महिला हैं। इस कार्यकारिणी में 31 नाम वही हैं, जो नेताओं की सिफारिशों वाली 5 महीने पहले वायरल हुई लिस्ट में सामने आए थे। पूरी खबर पढ़ें 5. तेज रफ्तार ट्रेलर ने 8 लोगों को रौंदा, 4 की मौत बीकानेर में ट्रेलर ने सड़क किनारे खड़े ऑटो और पिकअप को टक्कर मारते हुए 8 लोगों को रौंद दिया। हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई, जबकि 4 घायल हो गए। दरअसल, देशनोक-नौरंगदेसर रोड पर ऑटो पलट गया था, जिसे सभी लोग खड़ा करने का प्रयास कर रहे थे। पूरी खबर पढ़ें अब 3 अहम खबरें 6. जयपुर में सड़कों पर उतरे टैंक, सेना का मार्च जयपुर में 15 जनवरी 2026 को होने वाली आर्मी डे परेड की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। शुक्रवार को रिहर्सल के दौरान सेना का मार्च, टैंक, मिसाइल, ड्रोन तकनीक और आधुनिक युद्ध क्षमताओं का अभ्यास किया गया। साथ ही हेलिकॉप्टरों की फ्लाई-पास्ट की प्रैक्टिस भी हुई। पूरी खबर पढ़ें 7. जयपुर के खनन कारोबारी से गैंगस्टर ने मांगे 5 करोड़ जयपुर के खनन कारोबारी से गैंगस्टर रोहित गोदारा की गैंग ने 5 करोड़ रुपए की फिरौती मांगी। वॉट्सऐप कॉल और वॉयस नोट भेजकर कारोबारी को धमकाया। गैंग ने धमकी देते हुए कहा- अगर पैसे नहीं दिए तो जान से हाथ धो बैठोगे। बदमाशों ने परिवार को भी मारने की धमकी दी। पूरी खबर पढ़ें 8. बेटी से मिलने जा रहे पिता की हार्टअटैक से मौत पाली से बेटी से मिलने उसके ससुराल जालोर जा रहे पिता को बीच रास्ते हार्ट अटैक आ गया। उन्होंने बाइक रोकी, लेकिन नीचे गिर गए। मौके पर मौजूद लोगों ने उनको हॉस्पिटल पहुंचाया, जहां जांच के बाद डॉक्टर ने उनको मृत घोषित कर दिया। उनका पहले से हार्ट का इलाज चल रहा था। पूरी खबर पढ़ें खबर जो हटकर है 9. टीचर के रिटायरमेंट पर 20 गांवों के लोग नाचे पाली में वाइस प्रिंसिपल के रिटायरमेंट की पार्टी में 20 गांवों के लोगों ने जमकर डांस किया। JCB पर खड़े होकर फूल बरसाए गए। स्कूल से 9 किलोमीटर दूर टीचर के घर तक घोड़े पर उनकी बिंदौरी निकाली। विदाई में सोने की अंगूठी और 11 हजार कैश दिया। पूरी खबर पढ़ें कल क्या होगा खास 10. पंचायत-निकाय चुनाव जीतने का रोडमैप तैयार करेगी बीजेपी जयपुर में शनिवार को बीजेपी की प्रदेशस्तरीय कार्यशाला होगी। इसमें आगामी पंचायत और नगर निकायों को जीतने का रोडमैप तैयार किया जाएगा।



