राजस्थान दिनभर, 10 बड़ी खबरें:डॉक्टर बनने कजाकिस्तान गया,लाश आई; शराब पिलाकर महिला से रेप; ऊंट ने युवक की गर्दन पकड़ी, बाल्टी लेकर डांस किया
नमस्कार, आज की सबसे बड़ी खबर जयपुर से है। यहां ऑडी कार ने 16 लोगों को रौंद दिया। हादसे में 1 युवक की मौत हो गई, जबकि 4 गंभीर घायल हैं। चलिए सिलसिलेवार पढ़ते हैं, राजस्थान दिनभर में क्या कुछ खास रहा... पहले टॉप 5 खबरें 1. 120 की रफ्तार में ऑडी ने 16 को रौंदा, 1 मौत जयपुर में ऑडी कार 16 लोगों को रौंदते हुए एक पेड़ से टकराकर रुकी। हादसे में एक युवक की मौत हो गई, जबकि 4 लोग गंभीर घायल हैं। मानसरोवर के भीड़भाड़ वाले इलाके में 120 की रफ्तार से दौड़ रही कार बेकाबू होकर डिवाइडर से टकराई, फिर सड़क किनारे लगी फूड स्टॉल्स में घुस गई थी। पूरी खबर पढ़ें 2. अमित शाह ने 9000 कॉन्स्टेबल को नियुक्ति पत्र दिए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने जयपुर में 9000 नव नियुक्त कॉन्स्टेबल को नियुक्ति पत्र दिए। राजस्थान पुलिस अकादमी में आयोजित कार्यक्रम में शाह ने राम राम से भाषण की शुरुआत की। उन्होंने कहा- इन कॉन्स्टेबलों को सिफारिश नहीं योग्यता से नियुक्ति मिली है। बीजेपी ने कांग्रेस सरकार के पेपर लीक से निजात दिलाई है। पूरी खबर पढ़ें 3. डॉक्टर बनने गया कजाकिस्तान, लाश आई कजाकिस्तान में MBBS कर रहे कोटपूतली-बहरोड़ के स्टूडेंट की मौत हो गई। इसी साल जून में उसकी डिग्री पूरी होने वाली थी। 4 सितंबर 2025 को ही वह घर से कजाकिस्तान गया था। 6 जनवरी को राहुल के एक्सीडेंट की सूचना मिली थी, जिसमें उसकी मौत हो गई थी। पूरी खबर पढ़ें 4. RAS सिलेबस 25% बदला, नई भर्ती से लागू होगा RPSC ने RAS परीक्षा के सिलेबस में कुछ बदलाव किए हैं। अब प्री में स्पोट्र्स और योगा का 20 नंबर मॉड्यूल हटा दिया गया है। मुख्य परीक्षा के चौथे पेपर में भी दो-दो नंबर के 25 सवाल हटाकर निबंध का एक नया सेक्शन जोड़ा गया है। 2026 की परीक्षा नए सिलेबस के आधार पर होगी। पूरी खबर पढ़ें 5. कोहरे के कारण गाड़ियां भिड़ीं, 4 पुलिसवालों सहित 24 घायल राजस्थान के 10 से ज्यादा जिले शनिवार सुबह घने कोहरे की चपेट में रहे। इसके कारण विजिबिलिटी 50 मीटर से भी कम रही। जैसलमेर और कोटपूतली-बहरोड़ जिले में हुए 2 एक्सीडेंट में 24 लोग घायल हो गए। इनमें एक SHO सहित 4 पुलिसवाले भी शामिल हैं। पूरी खबर पढ़ें अब 3 अहम खबरें 6. दीवार पर बैठा युवक बैलेंस बिगड़ने से तालाब में गिरा जालोर में तालाब की दीवार पर बैठा युवक बैलेंस बिगड़ने से पानी के अंदर गिर गया। करीब 35 सेकेंड तक वह बचने के लिए छटपटाता रहा और फिर डूब गया। युवक देर रात तक घर नहीं पहुंचा तो परिजनों ने पुलिस में रिपोर्ट दी। पुलिस ने CCTV फुटेज खंगाले तो घटना का पता चला। पूरी खबर पढ़ें 7. शराब पिलाकर महिला से रेप, 2 बार अबॉर्शन कराया अजमेर में एक महिला से रेप और जबरन अबॉर्शन का मामला सामने आया है। पीड़िता ने आरोप लगाया है कि उसके सीनियर ने कई बार उसे जबरदस्ती शराब पिलाकर रेप किया और 2 बार अबॉर्शन करवाया। जब उसने शारीरिक संबंध बनाने से इनकार किया तो उसके साथ मारपीट की। पूरी खबर पढ़ें 8. ऊंट ने युवक का सिर-गर्दन पकड़ी, जमकर डांस किया बीकानेर में कैमल फेस्टिवल के दूसरे दिन रेत के धोरों पर ऊंट ने हैरतअंगेज करतब दिखाए। सज-धजकर आए ऊंटों ने ढोल और नगाड़ों की थाप पर जमकर डांस किया। एक ऊंट अपने मालिक का सिर मुंह से पकड़ता तो कभी पानी से भरी बाल्टी मुंह में रख डांस करने लगता। पूरी खबर पढ़ें खबर जो हटकर है 9. सांवलिया सेठ को चढ़ाया डेढ़ किलो चांदी का लहसुन चित्तौड़गढ़ में सांवलिया सेठ के दरबार में कोटा के लहसुन व्यापारी ने अपने व्यापार में जबरदस्त उन्नति होने पर डेढ़ किलो वजनी चांदी का बना लहसुन अर्पित किया। वहीं अनाज व्यापारी ने तराजू-कांटा और बांसुरी भेंट की। पढ़ें पूरी खबर कल क्या होगा खास 10. फुल ड्रेस रिहर्सल में 'चीफ ऑफ स्टाफ' की परेड जयपुर में 11 जनवरी को 'चीफ ऑफ स्टाफ' की परेड होगी, जो भारतीय सेना के शौर्य और पराक्रम का प्रदर्शन करेगी, जिसमें हजारों लोग सेना के अनुशासन का प्रत्यक्ष अनुभव करेंगे।





