आरटीई: आवेदन 10 जनवरी के बाद,लॉटरी फरवरी में, प्रवेश एक अप्रैल से
आरटीई के तहत राज्य के निजीस्कूलों में निशुल्क प्रवेश के टाइमफ्रेम में बदलाव होगा। अब प्रवेशके ऑनलाइन आवेदन 10 जनवरीके बाद ही शुरू होंगे। दरअसल,नए शिक्षा सत्र 2026-27 के तहतराज्य के निजी स्कूलों में 25%सीट पर निशुल्क प्रवेश के लिएटाइम फ्रेम और गाइडलाइन मंजूरीके लिए प्रारंभिक शिक्षा निदेशालयने पिछले महीने राज्य सरकार कोभिजवाई थी। लेकिन राज्य सरकारकी ओर से मंजरी विलंब से मिलनेके कारण अब टाइम फ्रेम मेंबदलाव किया जाएगा। दरअसल, राज्य के स्कूलों में वर्तमान में शीतकालीन अवकाश चल रहे हैं।6 जनवरी से स्कूल वापस खुलेंगे। ऐसे में प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय की ओर से आरटीई निशुल्क प्रवेश की गाइडलाइन अगले सप्ताह तक जारीहोने की संभावना है। ऑनलाइन आवेदन 10 जनवरी के बाद शुरूकिए जाएंगे। लॉटरी फरवरी मेंनिकाली जाएगी। प्रवेश की प्रक्रिया 1अप्रैल से शुरू होगी। नया शिक्षा सत्र1 अप्रैल से शुरू होने के कारण पहलीबार निशुल्क प्रदेश के आवेदन भीमार्च - अप्रैल की जगह जनवरी मेंलिए जाएंगे। ^आरटीई के तहत निजी स्कूलों मेंनिशुल्क प्रवेश के ऑनलाइनआवेदन की प्रक्रिया जल्द ही शुरूकी जाएगी। राज्य सरकार से मंजूरीमिल गई है। जल्द ही गाइडलाइनजारी कर दी जाएगी।-चंद्र किरण पंवार, आरटीईप्रभारी, प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय इन दस्तावेजों के बिनाआवेदन नहीं1. बच्चे का आधार कार्ड2. माता पिता का आधार कार्ड3. बच्चे का जन्म प्रमाण पत्र5. आय/जाति/मूलनिवासी प्रमाण पत्र
आरटीई के तहत राज्य के निजीस्कूलों में निशुल्क प्रवेश के टाइमफ्रेम में बदलाव होगा। अब प्रवेशके ऑनलाइन आवेदन 10 जनवरीके बाद ही शुरू होंगे। दरअसल,नए शिक्षा सत्र 2026-27 के तहतराज्य के निजी स्कूलों में 25%सीट पर निशुल्क प्रवेश के लिएटाइम फ्रेम और गाइडलाइ
.
दरअसल, राज्य के स्कूलों में वर्तमान में शीतकालीन अवकाश चल रहे हैं।6 जनवरी से स्कूल वापस खुलेंगे। ऐसे में प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय की ओर से आरटीई निशुल्क प्रवेश की गाइडलाइन अगले सप्ताह तक जारीहोने की संभावना है। ऑनलाइन आवेदन 10 जनवरी के बाद शुरूकिए जाएंगे। लॉटरी फरवरी मेंनिकाली जाएगी। प्रवेश की प्रक्रिया 1अप्रैल से शुरू होगी। नया शिक्षा सत्र1 अप्रैल से शुरू होने के कारण पहलीबार निशुल्क प्रदेश के आवेदन भीमार्च - अप्रैल की जगह जनवरी मेंलिए जाएंगे।
^आरटीई के तहत निजी स्कूलों मेंनिशुल्क प्रवेश के ऑनलाइनआवेदन की प्रक्रिया जल्द ही शुरूकी जाएगी। राज्य सरकार से मंजूरीमिल गई है। जल्द ही गाइडलाइनजारी कर दी जाएगी।-चंद्र किरण पंवार, आरटीईप्रभारी, प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय
इन दस्तावेजों के बिनाआवेदन नहीं1. बच्चे का आधार कार्ड2. माता पिता का आधार कार्ड3. बच्चे का जन्म प्रमाण पत्र5. आय/जाति/मूलनिवासी प्रमाण पत्र