टोंक में घर में चल रहा था हुक्काबार,तीन युवक डिटेन:दबिश में 10 हुक्के, मोबाइल, म्यूजिक सिस्टम और स्कूटी जब्त
टोंक जिला स्पेशल टीम (DST) ने शहर में नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत एक बार फिर बड़ी कार्रवाई की है। बीती रात कोतवाली थाना क्षेत्र की जखीरा कॉलोनी में एक मकान पर दबिश देकर अवैध रूप से संचालित हुक्का बार का पर्दाफाश किया गया। कार्रवाई के दौरान मौके से हुक्के, मोबाइल फोन, म्यूजिक सिस्टम सहित अन्य सामग्री जब्त की गई, जबकि तीन युवकों को डिटेन किया गया है। जिला स्पेशल टीम प्रभारी ओमप्रकाश चौधरी ने बताया- जखीरा कॉलोनी स्थित एक मकान में अवैध हुक्का बार संचालित होने की गुप्त सूचना मिली थी। सूचना की पुष्टि होते ही DST टीम ने देर रात दबिश दी। मौके पर युवक फ्लेवर युक्त हुक्के का सेवन करते पाए गए। पुलिस जब्त की ये सामग्री तीन युवकों को पुलिस ने किया डिटेन DST टीम ने डिटेन किए गए युवकों और जब्त सामग्री को आगे की कानूनी कार्रवाई के लिए कोतवाली थाना पुलिस के सुपुर्द कर दिया है। पुलिस अब मामले की जांच कर रही है और अवैध गतिविधियों में शामिल अन्य लोगों की भूमिका भी खंगाली जा रही है।
डीएसटी ने हुक्का बार पर दबिश देकर हुक्का बार संचालक समेत तीन युवकों को डिटेन किया गया है।
टोंक जिला स्पेशल टीम (DST) ने शहर में नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत एक बार फिर बड़ी कार्रवाई की है। बीती रात कोतवाली थाना क्षेत्र की जखीरा कॉलोनी में एक मकान पर दबिश देकर अवैध रूप से संचालित हुक्का बार का पर्दाफाश किया गया। कार्रवाई के दौरान
.
जिला स्पेशल टीम प्रभारी ओमप्रकाश चौधरी ने बताया- जखीरा कॉलोनी स्थित एक मकान में अवैध हुक्का बार संचालित होने की गुप्त सूचना मिली थी। सूचना की पुष्टि होते ही DST टीम ने देर रात दबिश दी। मौके पर युवक फ्लेवर युक्त हुक्के का सेवन करते पाए गए।

मौके पर मिले हुक्के, स्कूटी, माहौल आदि समानों को पुलिस ने जब्त किया है।
पुलिस जब्त की ये सामग्री
- 10 हुक्के (फ्लेवर सहित)
- 2 खाली चिलम
- 14 नलचियां
- 8 फ्लेवर पैकेट
- 4 एंड्रॉयड मोबाइल फोन
- 1 पावर बैंक
- 2 म्यूजिक सिस्टम
- 1 कोकोनट कोयला पैकेट
- 1 स्कूटी
तीन युवकों को पुलिस ने किया डिटेन
- निहाज पुत्र शाकिर अली, निवासी जखीरा कॉलोनी (हुक्का संचालक)
- रेहान पुत्र अशरफ, निवासी मेहंदीबाग
- समीर पुत्र जाकिर
DST टीम ने डिटेन किए गए युवकों और जब्त सामग्री को आगे की कानूनी कार्रवाई के लिए कोतवाली थाना पुलिस के सुपुर्द कर दिया है। पुलिस अब मामले की जांच कर रही है और अवैध गतिविधियों में शामिल अन्य लोगों की भूमिका भी खंगाली जा रही है।