राजस्थान दिनभर, 10 बड़ी खबरें:पत्थरबाजों के घर पर चलेगा बुलडोजर; नए जिले, तहसील और गांव बनाने पर रोक; ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों को माला पहनाई
नमस्कार, आज की सबसे बड़ी खबर जयपुर से है। राजस्थान में 1 जनवरी से जनगणना के लिए सभी प्रशासनिक यूनिट फ्रीज हो गई। चलिए सिलसिलेवार पढ़ते हैं, राजस्थान दिनभर में क्या कुछ खास रहा... पहले टॉप 5 खबरें 1. राजस्थान में ओलावृष्टि, बिजली गिरी, तेज बारिश राजस्थान में मावठ के साथ ओलावृष्टि का दौर भी शुरू हो गया है। नए साल के पहले दिन जयपुर, चित्तौड़गढ़, अजमेर सहित कई जिलों में सुबह से रुक-रुककर बरसात हुई। बीकानेर में बुधवार देर रात ओलावृष्टि से कड़ाके की सर्दी हो गई। चूरू के सादुलपुर में एक मकान पर बिजली गिर गई। पूरी खबर पढ़ें 2. नए जिले, तहसील और गांव बनाने पर रोक राजस्थान में 1 जनवरी से जनगणना के लिए सभी प्रशासनिक यूनिट फ्रीज हो गई। इसके साथ ही नए जिले, उपखंड, तहसील, गांव, वार्ड बनाने और उनकी सीमाओं के बदलाव पर रोक लग गई। 2027 में मई-जून तक यह रोक रहेगी। इसके अलावा अफसरों-कर्मचारियों का ट्रांसफर भी नहीं हो सकेगा। पूरी खबर पढ़ें 3. डंपर-कार की भिड़ंत, बच्चे समेत 3 की मौत भीलवाड़ा में तेज रफ्तार डंपर ने बस को ओवरटेक करते समय कार को टक्कर मार दी। हादसे में 8 महीने के बच्चे समेत 3 लोगों की मौत हो गई। बच्चे की मां और 3 साल की बहन गंभीर रूप से घायल हो गईं। भिड़ंत इतनी तेज थी कि कार के आगे का हिस्सा पूरी तरह चकनाचूर हो गया। पूरी खबर पढ़ें 4. गणतंत्र दिवस से पहले पकड़ा पाकिस्तानी घुसपैठिया जैसलमेर जिले में नए साल के जश्न के बीच BSF ने घुसपैठ कर रहे पाकिस्तानी नागरिक को पकड़ा है। गश्त कर रहे BSF की 72वीं बटालियन के जवानों ने हल्के कोहरे के बीच सीमा पार से एक युवक को भारतीय इलाके में आते देखा। इस पर घेराबंदी कर पकड़ लिया। पूरी खबर पढ़ें 5. नए साल के पहले दिन मंदिरों में उमड़े भक्त नए साल के पहले दिन राजस्थान के मंदिरों में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी। जयपुर के गोविंददेवजी, मोतीडूंगरी गणेशजी मंदिर के बाहर सुबह 4 बजे से ही लंबी लाइनें लगी। खाटूश्यामजी के दर्शन करने आने वाले भक्तों को 27 किलोमीटर पैदल चलना पड़ रहा है। मंदिर में पैर रखने की भी जगह नहीं है। पूरी खबर पढ़ें अब 3 अहम खबरें 6. पत्थरबाजों के घर पर चलेगा बुलडोजर जयपुर के चौमूं में मस्जिद के पास अतिक्रमण को लेकर हुए विवाद के बाद प्रशासन ने कड़ा एक्शन लेना शुरू कर दिया है। पुलिस ने 24 पत्थरबाजों के घरों पर नोटिस चस्पा कर 3 दिन में जवाब देने के लिए कहा था, जिसकी मियाद 31 दिसंबर को पूरी हो गई। अब पत्थरबाजों के घर पर कभी भी बुलडोजर चल सकता है। पूरी खबर पढ़ें 7. राजस्थान के युवक की अमेरिका में मौत खैरथल-तिजारा जिले के युवक की अमेरिका के जॉर्जिया में साइलेंट अटैक से मौत हो गई। युवक अपनी करीब डेढ़ बीघा जमीन बेचकर अमेरिका गया था। वह शॉपिंग मॉल में बिलिंग का काम करता था। रात को घर पर वीडियो कॉल पर बात कर सोया था, लेकिन अगले दिन उठा नहीं। पूरी खबर पढ़ें 8. प्रियंका गांधी वाड्रा ने परिवार के साथ की टाइगर सफारी कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने रणथंभौर नेशनल पार्क में टाइगर सफारी की। इस दौरान उनके साथ पति रॉबर्ट वाड्रा, बेटे रेहान, बेटी मिराया और रेहान की मंगेतर अवीवा बेग भी थे। जोन नंबर 3 में ढाई घंटे तक सफारी के दौरान बाघिन रिद्धि के शावकों के दीदार हुए। पूरी खबर पढ़ें खबर जो हटकर है 9. ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों को माला पहनाई, चॉकलेट दी अलवर में नए साल के मौके पर पुलिस ने ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों को माला पहनाकर चॉकलेट दी और नए साल की बधाई दी। इसके बाद चालान भी काटे। इस पूरी कार्रवाई का वीडियो भी बनाया। एडिशनल एसपी ने कहा- यह तरीका इसलिए अपनाया गया, ताकि लोग शर्मिंदा होकर नियमों का पालन करने लगे। पूरी खबर पढ़ें कल क्या होगा खास 10. RIC में कला प्रदर्शनी का आयोजन जयपुर में ललित कला अकादमी की ओर से 2 जनवरी को RIC में कला प्रदर्शनी का आयोजन किया जाएगा। इसका उद्घाटन केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत करेंगे।




