100 रु. किलो वाला मटर 20 में, हरी सब्जियां आधे भाव में, शादियां रुकने से मांग में हुई कमी
जिले में सब्जियों के दामों में आई भारी गिरावट से आमजन को बड़ी राहत मिली है। जो हरी सब्जियां कुछ दिन पहले तक 80 से 100 रुपए प्रति किलो बिक रही थीं, वे अब आधे से भी कम दामों में बाजार में उपलब्ध हैं। दामों में आई इस गिरावट के पीछे बाजार में खपत की कमी, सब्जियों का भरपूर उत्पादन और शादियों के सीजन का थमना प्रमुख कारण माना जा रहा है। बीते 15 दिनों में सब्जियों के भावों में जबरदस्त गिरावट दर्ज की गई है। 15 दिन पहले 100 रुपए किलो बिकने वाला मटर अब सिर्फ 20 रुपए किलो में मिल रहा है। इसी तरह पालक और मेथी जैसी हरी सब्जियां भी बेहद सस्ते दामों पर उपलब्ध हैं। बग्वास स्थित मंडी के सब्जी व्यापारी प्रदुमन शर्मा के अनुसार, इस समय नई पालक और मेथी 20 रुपए किलो बिक रही है। सबसे अधिक गिरावट मटर के दामों में देखने को मिली है। उन्होंने बताया कि वर्तमान में खपत कम है, लेकिन जैसे ही मांग बढ़ेगी, दामों में फिर से तेजी आ सकती है। गृहिणियों को मिली राहत : हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी निवासी उषा ने बताया कि वर्तमान में सब्जियों के भाव किफायती होने से बजट काफी व्यवस्थित हो गया है। पहले महंगे दामों के कारण सीमित मात्रा में ही सब्जियां लेनी पड़ती थीं। सबसे ज्यादा असर सब्जियों की महंगाई का ही पड़ता है। टमाटर फिलहाल सबसे महंगा : भले ही अधिकांश सब्जियों के दाम गिरे हों, लेकिन टमाटर 60 रुपए किलो के भाव से फिलहाल सबसे महंगा बना हुआ है। व्यापारियों के अनुसार शादियों के सीजन के थमने से सब्जियों की मांग में कमी आई है, जिससे बाजार पर सीधा असर पड़ा है। अनुमान लगाया जा रहा है कि ठंड कम होने और मांग बढ़ने के बाद ही सब्जियों के भाव में तेजी आएगी। जहां एक ओर आम उपभोक्ताओं को राहत मिली है,वहीं दूसरी ओर सब्जी उत्पादक किसान चिंतित नजर आ रहे हैं। किसानों का कहना है कि मंडी में मिल रहे कम भावों के चलते लागत भी नहीं निकल पा रही है। किसान मोहन लील ने बताया कि दिवाली के बाद जो सब्जियां ऊंचे दामों पर बिक रही थीं, वे अब सामान्य स्तर पर आ गई हैं। खेतों से भरपूर मात्रा में सब्जियां आने के कारण बाजार में सप्लाई ज्यादा है। उन्होंने बताया कि वे फिलहाल पालक सिर्फ 10 रुपए किलो में बेचने को मजबूर हैं, जिससे मुनाफा नहीं हो पा रहा है। सब्जी 15 दिन पहले अब मटर 100 20 पालक 40 20 मैथी 50 20 गिलकी 60 50 गोभी 50 20 बैंगन 50 20 (दाम प्रति रुपए किलो )