आचार्य धीरेंद्र शास्त्री की श्रीराम कथा को लेकर प्रशासन अलर्ट:मंत्री दिलावर ने दिए पुख्ता व्यवस्था के निर्देश; 100 में पंडाल, 400 बीघा में होगी पार्किंग
कोटा के ग्रामीण क्षेत्र रामगंजमंडी में 23 से 25 जनवरी को आयोजित होने वाली आचार्य धीरेंद्र शास्त्री की श्रीराम कथा और गौ माता महोत्सव को लेकर प्रशासन पूरी तरह सतर्क है। शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने अधिकारियों को श्रद्धालुओं की सुविधा, सुरक्षा, पार्किंग, पेयजल और बिजली की पुख्ता व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। शिक्षा एवं पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर ने कहा कि 23, 24 और 25 जनवरी को रामगंजमंडी में आयोजित होने वाली आचार्य पंडित धीरेंद्र शास्त्री की श्रीराम कथा और गौ माता महोत्सव में आने वाले श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा नहीं होनी चाहिए। इसके लिए सभी विभाग आपसी समन्वय के साथ समय रहते पुख्ता तैयारियां सुनिश्चित करें। 15 जनवरी को मंत्री दिलावर लेंगे तैयारियों का जायजा मंत्री दिलावर ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वाहन पार्किंग, सुगम यातायात, भोजन, बिजली और पेयजल जैसी मूलभूत व्यवस्थाओं पर विशेष ध्यान दिया जाए। उन्होंने बताया कि वे 15 जनवरी को खुद कथा स्थल पर पहुंचकर तैयारियों का जायजा लेंगे। असामाजिक तत्वों पर रखी जाए कड़ी नजर कथा स्थल पर 22 से 25 जनवरी तक अलग से पुलिस थाना स्थापित किया जाएगा और सुरक्षा व्यवस्था के लिए 500 अतिरिक्त जवान तैनात रहेंगे। मंत्री ने पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए कि भीड़ का फायदा उठाने वाले असामाजिक तत्वों पर कड़ी नजर रखी जाए। 100 बीघा में भव्य कथा पंडाल और 400 बीघा में वाहन पार्किंग की व्यवस्था रीको औद्योगिक क्षेत्र फतेहपुर रामगंजमंडी में आयोजित होने वाले इस महोत्सव के लिए 100 बीघा में भव्य कथा पंडाल और 400 बीघा में वाहन पार्किंग की व्यवस्था की जाएगी। जाम से बचने के लिए पार्किंग मुख्य पंडाल से दूर रखी जाएगी। भारी वाहनों का प्रवेश 22 से 25 जनवरी तक रात्रि में ही अनुमत होगा। दोनों पारियों में 10-10 डॉक्टरों की टीम रहेगी तैनात स्वास्थ्य विभाग की ओर से दोनों पारियों में 10-10 डॉक्टरों की टीम तैनात की जाएगी। जलदाय विभाग को पर्याप्त पेयजल व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। भंडारे में प्लास्टिक और डिस्पोजल आइटम के उपयोग पर रोक रहेगी। बिजली विभाग की ओर से निर्बाध आपूर्ति के लिए दो 630 केवी ट्रांसफॉर्मर लगाए जाएंगे, जबकि एक ट्रांसफॉर्मर रिजर्व रहेगा।