दौसा में रिमझिम बारिश की तरह गिरी ओस:घना कोहरा छाने से विजिबिलिटी 100 मीटर से भी कम, नए साल में बारिश का अलर्ट
दौसा जिले में कड़ाके की ठंड के साथ मंगलवार सुबह से ही घना कोहरा छाया रहा। सुबह 9 बजे तक विजिबिलिटी 100 मीटर से भी कम दर्ज की गई। कोहरे के कारण नेशनल हाईवे और ग्रामीण सड़कों पर वाहनों की रफ्तार थम गई, वहीं स्कूल जाने वाले बच्चों और ऑफिस जाने वाले लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। ओस की बूंदें बनीं किसानों के लिए राहत ठंड के साथ रिमझिम बारिश जैसी ओस की बूंदें गिरने को किसानों के लिए फायदेमंद माना जा रहा है। कृषि विशेषज्ञों के अनुसार यह नमी रबी की फसलों—गेहूं, सरसों और चने—के लिए लाभकारी है और फसल की बढ़वार में मदद करेगी। 31 दिसंबर को 11 जिलों में बारिश की संभावना उत्तर भारत में सक्रिय हो रहे एक पश्चिमी विक्षोभ (वेस्टर्न डिस्टरबेंस) के प्रभाव से प्रदेश के मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है। मौसम विभाग ने 31 दिसंबर को राजस्थान के 11 जिलों में हल्की बारिश की संभावना जताई है। इसके बाद 1 जनवरी को दौसा सहित कई जिलों में घने कोहरे के साथ हल्की बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। न्यूनतम तापमान 7 डिग्री, बादलों से बढ़ी हल्की गर्माहट बादलों की मौजूदगी के कारण जिले के तापमान में मामूली बढ़ोतरी दर्ज की गई है। दौसा में न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जबकि अधिकतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है। हालांकि धूप कमजोर रहने से ठंड का असर बरकरार है। आने वाले दिनों में भी सर्दी से राहत नहीं मौसम विभाग के अनुसार आगामी दिनों में न्यूनतम तापमान 7 डिग्री और अधिकतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस के आसपास बना रह सकता है। कोहरे और बादलों की वजह से धूप कमजोर रहेगी, जिससे कड़ाके की ठंड का असर जारी रहने की संभावना है। आगामी दो दिन में बारिश की संभावना मौसम केंद्र जयपुर के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि एक मजबूत पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने की संभावना है। इसके असर से 31 दिसंबर को बीकानेर, जोधपुर, अजमेर संभाग के साथ शेखावाटी क्षेत्र के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश हो सकती है। उन्होंने बताया कि 1 जनवरी को बीकानेर, जयपुर और भरतपुर संभाग के कुछ इलाकों में भी हल्की बारिश की गतिविधियां संभव हैं। वहीं 1 जनवरी की शाम से प्रदेश में घना कोहरा छाने और अगले कुछ दिनों तक कोहरा व सर्द हवा चलने की संभावना जताई गई है।

