तीन साल के अपराधों की पड़ताल:बीकानेर रेंज के चारों जिलों में चेन स्नेचिंग 100 प्रतिशत बढ़ी, हत्या, लूट, डकैती, दुष्कर्म घटने से पुलिस को मिली राहत
बीकानेर रेंज के चारों जिलों में हत्या, लूट, डकैती, दुष्कर्म जैसे गंभीर अपराधों के मुकदमों की संख्या कम हुई है जो पुलिस के लिए राहत की बात है। लेकिन, चेन स्नेचिंग 100 प्रतिशत बढ़ गई है।बीकानेर रेंज के बीकानेर, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़ और चूरू जिलों में वर्ष, 23 से 24 और 25 के दौरान तुलनात्मक रूप से गंभीर अपराध के पुलिस थानों में मुकदमों की संख्या कम हुई है। नवंबर तक के आंकड़ों के य ह हालात पुलिस को राहत देने वाले हैं। पुलिस रिकॉर्ड से मिली जानकारी के मुताबिक बीकानेर रेंज के चारों जिलों में पिछले तीन सालों में कुल मुकदमों की संख्या लगातार कम हुई है। वर्ष, 23 में 20313 और 24 में 19605 मुकदमे दर्ज हुए थे जबकि वर्ष, 25 में 17852 मुकदमे ही दर्ज हुए हैं। इस साल वर्ष, 23 की तुलना में 2461 और 24 की तुलना में 1753 मुकदमे कम दर्ज हुए हैं। इसमें भी चेन स्नचिंग को छोड़ दें तो आंकड़ों में लगभग सभी गंभीर अपराधों के मुकदमे कम दर्ज हुए। चेन स्नेचिंग के आंकड़ों ने चौंकाया है। पिछले दो सालों में चेन स्नेनिंग का चारों जिलों में एक भी मुकदमा दर्ज नहीं हुआ। वर्ष, 25 में 32 मुकदमे दर्ज हो गए जिससे 100 प्रतिशत बढ़ोतरी हुई। कुल मिलाकर बीकानेर रेंज में वर्ष, 23 से 25 में 12.12 प्रतिशत और 24 से 25 में 8.94 प्रतिशत अपराध कम दर्ज हुए हैं। तीन साल के अपराधों की पड़ताल गंभीर अपराधों के मुकदमों की संख्या कम होने पर पुलिस को राहत स्थानीय एवं विशेष अधिनियम 30,964 केस दर्ज हुए और 4.22 प्रतिशत की कमी आई। निरोधात्मक कार्यवाही बढ़ी वर्ष 23 में 16140, 24 में 20104 और 25 में 25968 कार्यवाही की गई जो 60.89 प्रतिशत बढ़ी है। महिला अत्याचार वर्ष 23 में 4289, 24 में 3887 और 25 में 4184 मुकदमे दर्ज हुए। 2.24 प्रतिशत कमी। एससी-एसटी अत्याचार वर्ष 23 में 1385, 24 में 1331, 25 में 1092 मुकदमे दर्ज हुए। 21.16 प्रतिशत कमी।
बीकानेर रेंज के चारों जिलों में हत्या, लूट, डकैती, दुष्कर्म जैसे गंभीर अपराधों के मुकदमों की संख्या कम हुई है जो पुलिस के लिए राहत की बात है। लेकिन, चेन स्नेचिंग 100 प्रतिशत बढ़ गई है।बीकानेर रेंज के बीकानेर, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़ और चूरू जिलों में वर