बॉर्डर से सिर्फ ढाई किलोमीटर दूर ईंट-भट्टे का निर्माण:100 फीट ऊंची चिमनी पाकिस्तान वॉच टावर से दिख रही, सुरक्षा को खतरा
खाजूवाला में पाकिस्तान बॉर्डर से महज ढाई किमी दूर ईंट-भट्टे को मंजूरी देने का मामला सामने आया है। सुरक्षा एजेंसियों ने इसे देश की सुरक्षा का खतरा बताते हुए बीकानेर और श्रीगंगानगर कलेक्टर को पत्र लिखा है। कलेक्टर ने तथ्यात्मक रिपोर्ट मांगी है। मामला खाजूवाला तहसील की ग्राम पंचायत 24 बीडी के चक 23 केएनडी (बी) का है। इस इलाके की सुरक्षा बीएसएफ की 140वीं बटालियन करती है और यह हिमगिरी सीमा चौकी का इलाका है। यहां निर्माणाधीन भट्टे की चिमनी सौ फीट ऊंची है, जिसे राष्ट्रीय सुरक्षा की दृष्टि से गलत माना गया है। सुरक्षा एजेंसियों के अनुसार पाकिस्तान के वॉच टावर से यह चिमनी साफ नजर आती है। इस इलाके में अक्सर पाक ड्रोन से मादक पदार्थों की तस्करी की घटनाएं होती हैं। ऐसे में पाक तस्करों के लिए यह लैंडमार्क का काम करेगी। श्रमिक भी दूसरे राज्यों से आएंगे। चौंकाने वाली बात यह है कि सुरक्षा एजेंसियों को भी इसका पता चिमनी पूरी तरह खड़ी होने के बाद चला। बीएसएफ से अनुमति का प्रावधान नहीं
खाजूवाला में पाकिस्तान बॉर्डर से महज ढाई किमी दूर ईंट-भट्टे को मंजूरी देने का मामला सामने आया है। सुरक्षा एजेंसियों ने इसे देश की सुरक्षा का खतरा बताते हुए बीकानेर और श्रीगंगानगर कलेक्टर को पत्र लिखा है। कलेक्टर ने तथ्यात्मक रिपोर्ट मांगी है।
.
मामला खाजूवाला तहसील की ग्राम पंचायत 24 बीडी के चक 23 केएनडी (बी) का है। इस इलाके की सुरक्षा बीएसएफ की 140वीं बटालियन करती है और यह हिमगिरी सीमा चौकी का इलाका है। यहां निर्माणाधीन भट्टे की चिमनी सौ फीट ऊंची है, जिसे राष्ट्रीय सुरक्षा की दृष्टि से गलत माना गया है।
सुरक्षा एजेंसियों के अनुसार पाकिस्तान के वॉच टावर से यह चिमनी साफ नजर आती है। इस इलाके में अक्सर पाक ड्रोन से मादक पदार्थों की तस्करी की घटनाएं होती हैं। ऐसे में पाक तस्करों के लिए यह लैंडमार्क का काम करेगी। श्रमिक भी दूसरे राज्यों से आएंगे। चौंकाने वाली बात यह है कि सुरक्षा एजेंसियों को भी इसका पता चिमनी पूरी तरह खड़ी होने के बाद चला।
बीएसएफ से अनुमति का प्रावधान नहीं
- बॉर्डर से एक किमी क्षेत्र में खेत में डिग्गी निर्माण के लिए बीएसएफ से अनुमति का प्रावधान है। यह नियम बॉर्डर पर जिप्सम के अवैध खनन पर रोक के लिए था, लेकिन बॉर्डर क्षेत्र में लैंड कन्वर्जन और ईंट-भट्टे के लिए बीएसएफ से अनुमति का कोई प्रावधान नहीं है।
- खाजूवाला एसडीएम पंकज गढ़वाल ने बताया कि लैंड कन्वर्जन नियमानुसार किया गया है। ईंट-भट्टे के लिए किसान ने चार बीघा जमीन का कन्वर्जन कराया है। सुरक्षा एजेंसियों द्वारा आपत्ति करने के बाद कलेक्टर नम्रता वृष्णि ने एसडीएम से तथ्यात्मक रिपोर्ट मांगी है।