सरयू नदी की महाआरती, 1008 दीयों से जय जिनेंद्र-जय श्रीराम लिखा
भास्कर न्यूज | भीलवाड़ा जीतो के तत्वावधान में 20 कोच की विशेष ट्रेन से रवाना हुई धार्मिक यात्रा में शामिल सभी 1000 यात्रियों ने शनिवार सुबह अयोध्या स्थित श्रीराम मंदिर पहुंचकर भगवान श्रीराम के साथ ही हनुमानगढ़ी मंदिर के दर्शन किए। पांच तीर्थंकरों के साथ ही दिगंबर धर्मशाला स्थित दिगंबर जैन मंदिर पहुंच कर दर्शन किए। यात्रा के संयोजक मनीष शाह व अभिषेक खजांची ने बताया कि सरयू नदी पर 1008 दीपक से जय जिनेंद्र व जय श्रीराम लिखी आकृति बनाकर महाआरती की गई। जीतो के युवा अध्यक्ष सिद्धार्थ अजमेर व सिद्धार्थ कावड़िया ने बताया कि सरयूजी की महाआरती के बाद विशेष ट्रेन यात्रियों को लेकर वाराणसी के लिए रवाना हुई। रविवार सुबह 6 बजे यह ट्रेन वाराणसी पहुंचेंगे, जहां सभी यात्री काशी विश्वनाथ के साथ ही अन्य धार्मिक स्थलों के दर्शन करेंगे। जीतो के लोकेश अजमेरा के अनुसार धार्मिक स्थलों के दर्शन के बाद यात्री नमो घाट देखने के बाद बोट में सवार होकर सभी 84 घाटों का भ्रमण करेंगे। रात 11 बजे गंगा आरती के दर्शन कर सम्मेदशिखरजी को रवाना होंगे। आज काशी में नाव से गंगा के 84 घाटों का भ्रमण
.
जीतो के तत्वावधान में 20 कोच की विशेष ट्रेन से रवाना हुई धार्मिक यात्रा में शामिल सभी 1000 यात्रियों ने शनिवार सुबह अयोध्या स्थित श्रीराम मंदिर पहुंचकर भगवान श्रीराम के साथ ही हनुमानगढ़ी मंदिर के दर्शन किए। पांच तीर्थंकरों के साथ ही दिगंबर धर्मशाला स्थित दिगंबर जैन मंदिर पहुंच कर दर्शन किए। यात्रा के संयोजक मनीष शाह व अभिषेक खजांची ने बताया कि सरयू नदी पर 1008 दीपक से जय जिनेंद्र व जय श्रीराम लिखी आकृति बनाकर महाआरती की गई।
जीतो के युवा अध्यक्ष सिद्धार्थ अजमेर व सिद्धार्थ कावड़िया ने बताया कि सरयूजी की महाआरती के बाद विशेष ट्रेन यात्रियों को लेकर वाराणसी के लिए रवाना हुई। रविवार सुबह 6 बजे यह ट्रेन वाराणसी पहुंचेंगे, जहां सभी यात्री काशी विश्वनाथ के साथ ही अन्य धार्मिक स्थलों के दर्शन करेंगे। जीतो के लोकेश अजमेरा के अनुसार धार्मिक स्थलों के दर्शन के बाद यात्री नमो घाट देखने के बाद बोट में सवार होकर सभी 84 घाटों का भ्रमण करेंगे। रात 11 बजे गंगा आरती के दर्शन कर सम्मेदशिखरजी को रवाना होंगे।
आज काशी में नाव से गंगा के 84 घाटों का भ्रमण