जसोल में निशुल्क आयुर्वेद शिविर:रावल किशन सिंह जसोल ने मरीजों से कुशलक्षेम पूछी, 102 लोगों की हो चुकी सर्जरी
बालोतरा के जसोल सीएचसी में आयुर्वेद चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जा रहा है। शिविर 10 दिन तक चलेगा। शिविर में आने वाले मरीजों और उपचार कर रहे डॉक्टर्स के रहने की सुविधा श्री राणी भटियाणी मंदिर संस्थान द्वारा की गई है। शनिवार को मंदिर संस्थान अध्यक्ष रावल किशन सिंह जसोलधाम पहुंचे। उन्होंने यहां डॉक्टर्स, नर्सिंग स्टाफ, मरीजों से चर्चा की। मरीजों से अनुभव जाना, डॉक्टर्स से सुविधाओं की जानकारी ली रावल किशन सिंह जसोल ने मरीजों से कुशलक्षेम पूछी, इलाज का अनुभव जाना और सहयोग का आश्वासन दिया। साथ ही डॉक्टर और नर्सिंग स्टाफ समेत अन्य स्वास्थ्यकर्मियों से सुविधाओं की जानकारी ली। रावल किशन सिंह जसोल ने कहा- जसोलधाम में आयोजित यह निशुल्क आयुर्वेद क्षारसूत्र शल्य चिकित्सा शिविर राजस्थान सरकार, आयुर्वेद विभाग और राष्ट्रीय आयुष मिशन की जनस्वास्थ्य के प्रति प्रतिबद्धता का उत्कृष्ट उदाहरण है। बड़ी संख्या में रोगियों की ओपीडी एवं सफल ऑपरेशनों से यह सिद्ध होता है कि यह शिविर पीड़ित मानवता के लिए अत्यंत उपयोगी सिद्ध हो रहा है। श्री राणी भटियाणी मंदिर संस्थान जसोल हमेशा जनसेवा, स्वास्थ्य सेवा एवं लोककल्याण के कार्यों में पूरी निष्ठा से सहयोग करता रहेगा। 2578 मरीजों ने लिया परामर्श, 102 की शल्य क्रिया संपन्न शिविर शुरू होने से अब तक कुल 2578 रोगियों की ओपीडी (OPD) की जा चुकी है, जबकि 102 रोगियों की सफल क्षारसूत्र शल्य क्रियाएं संपन्न करवाई जा चुकी हैं। शिविर राजस्थान सरकार के आयुर्वेद विभाग और राष्ट्रीय आयुष मिशन के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किया जा रहा है। शिविर में अर्श (बवासीर), भगंदर (फिस्टुला) और परिकर्तिका (फिशर) जैसे रोगों का बिना बड़े चीरे, न्यूनतम पीड़ा और वैज्ञानिक तरीके से आयुर्वेदिक क्षारसूत्र पद्धति से उपचार किया जा रहा है।
बालोतरा के जसोल सीएचसी में आयुर्वेद चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जा रहा है। शिविर 10 दिन तक चलेगा। शिविर में आने वाले मरीजों और उपचार कर रहे डॉक्टर्स के रहने की सुविधा श्री राणी भटियाणी मंदिर संस्थान द्वारा की गई है। शनिवार को मंदिर संस्थान अध्यक्ष र
.