Technology
भरतपुर में आज ढाई घंटे बिजली कटौती:सुबह 10.30 बजे से 1 बजे तक सप्लाई नहीं होगी, 8 इलाके होंगे प्रभावित
SOURCE:Dainik Bhaskar Tech
भरतपुर के जसवंत नगर स्थित 11KV फीडर पर आज ढाई घंटे की बिजली कटौती रहेगी। सुबह 10.30 बजे से 1 बजे तक सप्लाई नहीं होगी। इस दौरान जसवंत नगर, जाटव मोहल्ला, स्टेडियम इलाका, अनाह क्षेत्र, हीरादास चौराहा सहित आसपास के करीब 8 इलाकों में बिजली सप्लाई बंद रहेगी। कटौती के चलते उपभोक्ताओं को परेशानी का सामना करना पड़ेगा। इसके बाद जानकारी देते हुए भरतपुर इलेक्ट्रिसिटी सर्विसेज लिमिटेड के पब्लिक रिलेशन ऑफिसर सुधीर प्रताप ने बताया कि आज जसवंत नगर 11KV फीडर पर मेंटेनेंस का कार्य किया जाएगा। इसी वजह से ढाई घंटे तक बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। उन्होंने बताया कि मेंटेनेंस का काम पूरा होने के बाद बिजली सप्लाई को सुचारू रूप से बहाल कर दिया जाएगा। बिजली कंपनी ने उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की है।
भरतपुर के जसवंत नगर स्थित 11KV फीडर पर आज भरतपुर इलेक्ट्रिसिटी सर्विसेज लिमिटेड मेंटेनेंस का काम करेगी। जिसको ढाई घंटे की बिजली कटौती रहेगी। जसवंत नगर फीडर की सप्लाई बंद होने के कारण करीब 8 इलाकों में बिजली सप्लाई बंद रहेगी। जिससे उपभोक्ताओं को परेशानी उठानी होगी। ढाई घंटे रहेगी बिजली कटौती भरतपुर इलेक्ट्रिसिटी सर्विसेज लिमिटेड के पब्लिक रिलेशन ऑफिसर सुधीर प्रताप ने बताया कि आज जसवंत नगर 11KV फीडर पर मेंटेनेंस का काम किया जाएगा। जिसको लेकर 11KV फीडर पर ढाई घंटे की बिजली सप्लाई बंद की जाएगी। जसवंत नगर सहित करीब 8 इलाकों में बिजली कटौती रहेगी। काम पूरा होने के बाद बिजली सुचारू रूप से शुरू कर दी जाएगी। करीब 8 इलाकों में रहेगी बिजली कटौती बिजली कटौती होने के कारण जसवंत नगर , जाटव मोहल्ला, स्टेडियम इलाका, अनाह इलाका, हीरादास चौराहा इलाका सहित आसपास के इलाके में बिजली नहीं आएगी। ढाई घंटे तक उपभोक्ताओं को परेशानी उठानी होगी। काम पूरा होने के बाद बिजली को सुचारू रूप से शुरू कर दिया जाएगा।