109 मरीजों की आंखों की जांच, 17 मरीज के आज होंगे ऑपरेशन
जामडोली| रविवार को अद्वैत आश्रम हरभांवता में महामंडलेश्वर बालकानंद गिरी महाराज के सानिध्य विकास मेमोरियल आई हॉस्पिटल की ओर से शनिवार काके निशुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन शिविर आयोजन किया गया। नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. संदीप अग्निहोत्री ने बताया कि कैंप में 109 मरीजों की आंखों की जांच की गई और 17 मरीज को ऑपरेशन के लिए भर्ती किया। ये मरीज रविवार सुबह विकास मेमोरियल आई हॉस्पिटल चाकसू पहुंचेंगे, जहां उनका ऑपरेशन किया जाएगा। दयाशंकर पोसवाल ने बताया कि निशुल्क व मोतियाबिंद ऑपरेशन शिविर का आयोजन हर महीने की 10 तारीख को अद्वैत आश्रम हरभांवता में आयोजित होगा। टोंक| स्वामी विवेकानंद की जन्म जयंती के मौके पर 12 जनवरी को सुबह 10.30 बजे शोभा यात्रा (रैली) निकाली जाएगी। ये रैली विवेकानंद स्कूल से रवाना होकर विवेकानंद सर्किल पहुंचेंगी। रमेशचंद काला ने बताया कि यहां दुग्धाभिषेक, माल्यार्पण, पुष्पार्चन तथा ध्वजारोहण का कार्यक्रम होगा।
जामडोली| रविवार को अद्वैत आश्रम हरभांवता में महामंडलेश्वर बालकानंद गिरी महाराज के सानिध्य विकास मेमोरियल आई हॉस्पिटल की ओर से शनिवार काके निशुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन शिविर आयोजन किया गया। नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. संदीप अग्निहोत्री ने बताया कि कैंप में 10
.
टोंक| स्वामी विवेकानंद की जन्म जयंती के मौके पर 12 जनवरी को सुबह 10.30 बजे शोभा यात्रा (रैली) निकाली जाएगी। ये रैली विवेकानंद स्कूल से रवाना होकर विवेकानंद सर्किल पहुंचेंगी। रमेशचंद काला ने बताया कि यहां दुग्धाभिषेक, माल्यार्पण, पुष्पार्चन तथा ध्वजारोहण का कार्यक्रम होगा।