टोंक में 11 लाख की ड्रग्स बरामद, 2 गिरफ्तार:चना-दाल के कट्टों के बीच छुपा मिला डोडा पोस्त, एमपी से पंजाब लेजा रहे थे
टोंक डीएसटी और बरौनी थाना पुलिस की संयुक्त टीम ने रविवार सुबह अवैध मादक पदार्थ के खिलाफ कार्रवाई करते हुए एक ट्रक से 70 किलो डोडा पोस्त जब्त किया है। यह मादक पदार्थ चने की दाल के कट्टों के बीच छुपाकर मध्य प्रदेश से पंजाब ले जाया जा रहा था। कार्रवाई के दौरान पुलिस ने ट्रक चालक सहित दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। टोंक डीएसटी टीम प्रभारी ओमप्रकाश चौधरी ने बताया कि एसपी राजेश कुमार मीना के निर्देश पर जिले में अवैध मादक पदार्थ तस्करी के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में रविवार सुबह मुखबिर से सूचना मिली कि एक ट्रक में मादक पदार्थ भरकर पंजाब ले जाया जा रहा है। सूचना पर बरौनी थाना पुलिस और डीएसटी टीम ने बरौनी थाने के सामने नाकाबंदी कर वाहनों की चेकिंग शुरू की। ट्रक चालक घबराया, जांच में खुला राज सुबह करीब दस बजे टोंक की ओर से आए एक ट्रक को रोका गया। ट्रक चालक और उसमें सवार दूसरे व्यक्ति से माल के बारे में पूछताछ की गई, लेकिन वे घबरा गए और सही जवाब नहीं दे पाए। इसके बाद ट्रक की तलाशी ली गई। चने की दाल के कट्टों में छुपा था डोडा पोस्त पुलिस ने ट्रक में भरे चने की दाल के कट्टों की जांच की तो उनके बीच प्लास्टिक की थैलियों में भरा हुआ डोडा पोस्त मिला। मौके पर ही ट्रक से कुल 70 किलो डोडा पोस्त जब्त किया गया। इसके बाद ट्रक चालक और उसके साथ मौजूद व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया। एमपी से पंजाब ले जाने की थी योजना प्रारम्भिक पूछताछ में सामने आया कि आरोपी जावरा, मध्य प्रदेश से ट्रक में चने की दाल के कट्टों के बीच डोडा पोस्त छुपाकर लाए थे। आरोपियों ने बताया कि यह मादक पदार्थ होशियारपुर, पंजाब ले जाया जाना था। तय रूट एमपी से झालावाड़, कोटा, बून्दी होते हुए जयपुर के रास्ते पंजाब जाने का था, लेकिन इससे पहले ही पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया। 2 आरोपी गिरफ्तार पुलिस ने नरेन्द्र सिंह (38) पुत्र मोहन सिंह सैनी निवासी मुण्डिया कला, थाना जमालपुर, जिला लुधियाना पंजाब और गुरुप्रीत सिंह (36) पुत्र दिलबिन्दर पाल रविदासीय निवासी गोलिया, थाना गढ़शंकर, जिला होशियारपुर पंजाब को गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपियों से आगे पूछताछ की जा रही है।
