सीकर | सीएलसी में नववर्ष पर हवन व पूजा का आयोजन किया गया। निदेशक इंजीनियर श्रवण चौधरी ने बताया कि संस्थान में हर साल ये कार्यक्रम होता है, ताकि विद्यार्थियों के जीवन में सकारात्मकता, अनुशासन और संस्कारों का संचार हो। 11 हवन कुंडों में आहुति देकर विद्यार्थियों, शिक्षकों तथा राष्ट्र के उज्ज्वल भविष्य के लिए मंगलकामनाएं की गई। पूर्व सांसद स्वामी सुमेधानंद सरस्वती मौजूद थे। सीओओ समर चौधरी, एचआर हैड वीरेंद्र चौधरी, सेंटर हेड अरविंद मील सहित अनेक विद्यार्थी मौजूद थे।
सीकर | सीएलसी में नववर्ष पर हवन व पूजा का आयोजन किया गया। निदेशक इंजीनियर श्रवण चौधरी ने बताया कि संस्थान में हर साल ये कार्यक्रम होता है, ताकि विद्यार्थियों के जीवन में सकारात्मकता, अनुशासन और संस्कारों का संचार हो। 11 हवन कुंडों में आहुति देकर विद्
.
अधूरा नहीं! पढ़िए पूरा! पढ़ें पूरी खबर दैनिक भास्कर ऐप पर