बहरोड़ में दादी-पोते का एक ही चिता पर अंतिम संस्कार:पिता ने फोन कर कहा था-दादी चली गई, जल्दी आ जाओ; जल्दीबाजी में पाइप 11 केवी लाइन के टच हुआ
दादी के मौत के थोड़ी देर बाद ही पोते की करंट लगने से मौत हो गई। गांव के श्मशान घाट में एक ही चिता पर दोनों का अंतिम संस्कार किया गया। जब दोनों की अर्थी गांव से निकली तो हर किसी की आंख नम हो गई। घटना कोटपूतली-बहरोड़ जिले के बहरोड़ सदर थाना क्षेत्र के ऊंटोली गांव की है। हेड कॉन्स्टेबल जनार्दन सिंह ने बताया-सतीश कुमार निवासी ऊंटोली ने बहरोड़ जिला अस्पताल में पुलिस को रिपोर्ट दी। जिसमें बताया कि बुधवार की सुबह मैं और मेरा चचेरा भाई अजीत सिंह सरसों के खेत में पानी देने के लिए गए थे। इस पर चाचा सतवीर सिंह ने मेरे चचेरे भाई अजीत (22) को फोन पर कहा कि दादी चलीं गईं हैं जल्दी घर आ जाओ। दादी शांति देवी (76) का लंबे समय से बीमार चल रहीं थीं। सरसों के खेत पर पानी देने के लिए गया था सतीश ने बताया-दादी की मौत की खबर सुनने के बाद हम दोनों जल्द घर जाने की तैयारी करने लगे। इस दौरान अजीत के हाथ में एल्यूमीनियम का पाइप था। अजीत जब फव्वारे की लाइन को बदल रहा था, तब ही एल्यूमीनियम का पाइप ऊपर से निकल रही 11 केवी की लाइन से टच हो गया। करंट की चपेट में आने से अजीत अचेत होकर मौके पर ही गिर गया। ताऊ का बेटा अस्पताल लेकर पहुंचा हेड कॉन्स्टेबल जनार्दन सिंह ने बताया-घटना के बाद सतीश अपने चचेरे भाई अजीत को फौरन गाड़ी से अचेत हालत में बहरोड़ के जिला अस्पताल लेकर पहुंचा। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सतीश ने बताया कि उसके चाचा सतवीर के दो बेटे हैं। जिसमें बड़े बेटे अजीत की मौत हो गई। एक ही चिता पर हुआ अंतिम संस्कार दोपहर 2 बजे जब पोते अजीत का शव गांव पहुंचा हर किसी का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। एक ही घर से जब दो अर्थियां निकली तो गांव में हर किसी की आंख नम हो गई। इसके बाद श्मशान घाट में एक ही चिता पर दादी और पोते का अंतिम संस्कार किया गया। हेड कॉन्स्टेबल जनार्दन सिंह ने बताया-दोपहर 1:30 बजे शव का पोस्टमॉर्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया है। परिजनों की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर लिया गया है। .... यहां पढ़ें पूरी खबर मां को मुखाग्नि देते समय बेटे को आया हार्ट अटैक:बेहोश होकर गिरे, अस्पताल में मौत, जलदाय विभाग से रिटायर हुए थे बीकानेर के नोखा में मां को मुखाग्नि देते समय बेटे की भी मौत हो गई। मां की जलती चिता देखकर बेटे को हार्टअटैक आ गया। वहीं श्मशान में ही बेहोश होकर गिर पड़े। लोग हॉस्पिटल लेकर गए, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। घटना सोमवार की है। मंगलवार को बेटे का अंतिम संस्कार किया गया। लगातार दो मौतों से परिवार में दुखों का पहाड़ टूट गया है। (पढ़ें पूरी खबर)



