झालावाड़ में कांग्रेस का मनरेगा बचाओ आंदोलन शुरू:केंद्र सरकार के खिलाफ 11 जनवरी से उपवास, विधेयक वापसी की मांग
झालावाड़ जिला कांग्रेस कमेटी ने अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी और प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर 'मनरेगा बचाओ संग्राम' आंदोलन शुरू किया है। यह आंदोलन केंद्र सरकार द्वारा मनरेगा योजना का नाम बदलने और इसके मूल अधिकारों को खत्म करने के विरोध में किया जा रहा है। इस संबंध में जिला कांग्रेस कमेटी ने गांधी भवन, झालावाड़ में एक प्रेसवार्ता आयोजित की। इसमें प्रदेश कांग्रेस कमेटी के झालावाड़ जिला प्रभारी देशराज मीणा, जिला कांग्रेस अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह गुर्जर, विधायक सुरेश गुर्जर, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव वीरेंद्र सिंह झाला, देवकीनंदन वर्मा और मोहम्मद सिद्दीक गौरी सहित मनीष शुक्ला ने आंदोलन की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार द्वारा मनरेगा योजना का नाम बदलने और इसके मूल अधिकारों को समाप्त करने के खिलाफ यह देशव्यापी आंदोलन झालावाड़ जिले में रविवार से शुरू होगा। इस अवसर पर सेवादल अध्यक्ष डॉ. नंदसिंह राठौड़, ओम पाठक, इम्तियाज हुसैन, वर्षा शर्मा, विष्णु दांगी, नफीस खान, मनोज राजपाल और भगवती प्रकाश सहित कई कांग्रेस पदाधिकारी व सदस्य मौजूद रहे। आंदोलन के तहत, 11 जनवरी को दोपहर 12 बजे झालावाड़ के सुभाष सर्किल बस स्टैंड के पास जिला कांग्रेस कमेटी एक दिवसीय उपवास रखेगी। इसके बाद, 12 जनवरी से 29 जनवरी तक जिले की सभी ग्राम पंचायतों में पंचायत स्तर पर चौपाल और जन संपर्क कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। 30 जनवरी को पंचायत वार्डों और ब्लॉक स्तर पर शांतिपूर्ण धरने आयोजित किए जाएंगे। अंतिम चरण में, 31 जनवरी से 6 फरवरी के बीच जिला मुख्यालय पर जिला कांग्रेस कमेटी धरना प्रदर्शन करेगी और विधेयक को वापस लेने के लिए ज्ञापन सौंपेगी।
झालावाड़ जिला कांग्रेस कमेटी ने अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी और प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर 'मनरेगा बचाओ संग्राम' आंदोलन शुरू किया है। यह आंदोलन केंद्र सरकार द्वारा मनरेगा योजना का नाम बदलने और इसके मूल अधिकारों को खत्म करने के विरोध में किया जा
.
इस संबंध में जिला कांग्रेस कमेटी ने गांधी भवन, झालावाड़ में एक प्रेसवार्ता आयोजित की। इसमें प्रदेश कांग्रेस कमेटी के झालावाड़ जिला प्रभारी देशराज मीणा, जिला कांग्रेस अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह गुर्जर, विधायक सुरेश गुर्जर, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव वीरेंद्र सिंह झाला, देवकीनंदन वर्मा और मोहम्मद सिद्दीक गौरी सहित मनीष शुक्ला ने आंदोलन की जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार द्वारा मनरेगा योजना का नाम बदलने और इसके मूल अधिकारों को समाप्त करने के खिलाफ यह देशव्यापी आंदोलन झालावाड़ जिले में रविवार से शुरू होगा। इस अवसर पर सेवादल अध्यक्ष डॉ. नंदसिंह राठौड़, ओम पाठक, इम्तियाज हुसैन, वर्षा शर्मा, विष्णु दांगी, नफीस खान, मनोज राजपाल और भगवती प्रकाश सहित कई कांग्रेस पदाधिकारी व सदस्य मौजूद रहे।