झालावाड़ शहर में कल ढाई घंटे बिजली बंद:11 केवी गढ़ फीडर पर मेंटेनेंस के कारण कई इलाकों में आपूर्ति बाधित
झालावाड़ शहर में 30 दिसंबर को विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। जयपुर विद्युत वितरण निगम, झालावाड़ द्वारा 11 केवी गढ़ फीडर पर मेंटेनेंस कार्य के कारण यह कटौती की जाएगी। शहर के कई क्षेत्रों में करीब ढाई घंटे तक बिजली बंद रहेगी। निगम से मिली जानकारी के अनुसार, बिजली कटौती सुबह 10 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक प्रभावी रहेगी। इस दौरान कुल ढाई घंटे तक विद्युत आपूर्ति ठप रहेगी। प्रभावित होने वाले क्षेत्रों में जवाहर कॉलोनी, राधारमण मांगलिक भवन, हरिनगर कॉलोनी, सीमेंट रोड बड़ा बाजार, गढ़ के आसपास का क्षेत्र, तबेला रोड, कालेबाबू की हवेली, मिर्ची गली, कूंजड़ा गली, सर्राफा बाजार, धोकड़े के बालाजी, धानमंडी, जीतमल जी का चौक, गुर्जरों के मंदिर के आसपास का क्षेत्र शामिल हैं। इसके अतिरिक्त, मंगलपुरा, घंटाघर के आसपास, मंगलपुरा कोतवाली के आसपास, शनि मंदिर वाली गली, जुआरी मोहल्ला, आजाद मार्ग और रामद्वारा गली इत्यादि क्षेत्रों में भी बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी।
झालावाड़ शहर में 30 दिसंबर को विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। जयपुर विद्युत वितरण निगम, झालावाड़ द्वारा 11 केवी गढ़ फीडर पर मेंटेनेंस कार्य के कारण यह कटौती की जाएगी। शहर के कई क्षेत्रों में करीब ढाई घंटे तक बिजली बंद रहेगी।
.
निगम से मिली जानकारी के अनुसार, बिजली कटौती सुबह 10 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक प्रभावी रहेगी। इस दौरान कुल ढाई घंटे तक विद्युत आपूर्ति ठप रहेगी।
प्रभावित होने वाले क्षेत्रों में जवाहर कॉलोनी, राधारमण मांगलिक भवन, हरिनगर कॉलोनी, सीमेंट रोड बड़ा बाजार, गढ़ के आसपास का क्षेत्र, तबेला रोड, कालेबाबू की हवेली, मिर्ची गली, कूंजड़ा गली, सर्राफा बाजार, धोकड़े के बालाजी, धानमंडी, जीतमल जी का चौक, गुर्जरों के मंदिर के आसपास का क्षेत्र शामिल हैं।
इसके अतिरिक्त, मंगलपुरा, घंटाघर के आसपास, मंगलपुरा कोतवाली के आसपास, शनि मंदिर वाली गली, जुआरी मोहल्ला, आजाद मार्ग और रामद्वारा गली इत्यादि क्षेत्रों में भी बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी।