एक दिन पहले आयुक्त ने दिए थे आदेश, शहर में गंदगी फैलाई तो 11 हजार रुपए का लगेगा जुर्माना
SOURCE:Dainik Bhaskar Tech
स्वच्छता के पुख्ता इंतजाम और सर्वेक्षण में शीर्ष स्थान पाने के ढिंढोरा पीटने वाले नगर निगम प्रशासन की कलई गुरुवार को सरेआम खुल गई। जहां एक ओर निगम के अफसर अवैध रूप से चल रहे मलवाहक टैंकरों पर 11 हजार रुपए का जुर्माना लगाने की बात कर रहे थे, वहीं उनके ही विभाग का एक टैंकर शहर की सेहत पर खुलेआम वार करता नजर आया। यह शर्मनाक वाकया शहर के व्यस्ततम जघीना गेट क्षेत्र का है। यहां नगर निगम लिखा एक टैंकर से सड़क किनारे बह रहे नाले में सारा मल उडेलता नजर आया।
The Commissioner Had Issued Orders A Day Earlier, Imposing A Fine Of ₹11,000 For Littering The City.
भरतपुर18 घंटे पहले
कॉपी लिंक
स्वच्छता के पुख्ता इंतजाम और सर्वेक्षण में शीर्ष स्थान पाने के ढिंढोरा पीटने वाले नगर निगम प्रशासन की कलई गुरुवार को सरेआम खुल गई। जहां एक ओर निगम के अफसर अवैध रूप से चल रहे मलवाहक टैंकरों पर 11 हजार रुपए का जुर्माना लगाने की बात कर रहे थे, वहीं उनके
.
अधूरा नहीं! पढ़िए पूरा! पढ़ें पूरी खबर दैनिक भास्कर ऐप पर