अंडर-11 लक्ष्य कप : हुकुम सिंह और दिशा एकेडमी ने अपने-अपने मैच जीते
SOURCE:Dainik Bhaskar Tech
जयपुर | अंडर-11 लक्ष्य कप में मंगलवार को हुकुम सिंह एकेडमी और दिशा एकेडमी ने अपने-अपने मैच जीते। पहले मैच में हुकुम सिंह एकेडमी ने 5/165 रन बनाए। ध्रुव शेखावत ने 37 और योजित यादव ने 35 रन बनाए। आरसीसी एकेडमी 46 रन ही बना सकी। प्लेयर ऑफ द मैच कनिका ने 3, जयेश और दीक्षांत ने 2-2 विकेट लिए। दूसरे मैच में राजीव गांधी एकेडमी ने 100 रन बनाए। मैन ऑफ द मैच वचन सिंह और नंदीश ने 3-3 विकेट लिए। दिशा एकेडमी ने 1/101 रन बना 9 विकेट से मैच जीत लिया। अनुभव सिंह ने 52 रन बनाए।
Under 11 Lakshya Cup: Hukum Singh And Disha Academy Won Their Respective Matches
जयपुर3 घंटे पहले
कॉपी लिंक
जयपुर | अंडर-11 लक्ष्य कप में मंगलवार को हुकुम सिंह एकेडमी और दिशा एकेडमी ने अपने-अपने मैच जीते। पहले मैच में हुकुम सिंह एकेडमी ने 5/165 रन बनाए। ध्रुव शेखावत ने 37 और योजित यादव ने 35 रन बनाए। आरसीसी एकेडमी 46 रन ही बना सकी। प्लेयर ऑफ द मैच कनिका ने
.
अधूरा नहीं! पढ़िए पूरा! पढ़ें पूरी खबर दैनिक भास्कर ऐप पर