महुवा में निशुल्क क्षारसूत्र शल्य चिकित्सा शिविर:1100 मरीजों का इलाज, 91 की सफल सर्जरी हुई
महुवा के राजकीय टीकाराम पालीवाल उच्च माध्यमिक विद्यालय में आयुर्वेद विभाग और राष्ट्रीय आयुष मिशन के संयुक्त देखरेख में आयोजित दस दिवसीय निशुल्क आयुर्वेद अंतरंग क्षारसूत्र शल्य चिकित्सा शिविर में अब तक 1100 मरीजों का निशुल्क इलाज किया जा चुका है। 150 मरीजों की स्क्रीनिंग हुई शिविर प्रभारी डॉ. महेश मीना और डॉ. जितेश कुमार शर्मा ने बताया कि इस शिविर में अर्श (मस्सा), भगन्दर (फिस्टूला), परिकर्तिका (फिशर), नाडीव्रण (साईनस) और गुदा से संबंधित सभी बीमारियों के साथ-साथ सामान्य बीमारियों का भी विशेषज्ञ वैद्यों द्वारा इलाज किया जा रहा है। मरीजों को निशुल्क दवाइयां और ऑपरेशन की सुविधा मिल रही है। अब तक 1100 मरीजों का पंजीकरण कर निशुल्क दवाइयां दी गई हैं, जिनमें से 150 मरीजों की स्क्रीनिंग के बाद 91 की सफल शल्य चिकित्सा की जा चुकी है। कार्यक्रम प्रभारी डॉ. राजकुमार मीना ने बताया कि यह निशुल्क चिकित्सा शिविर 3 जनवरी 2026 तक राजकीय टीकाराम पालीवाल सीनियर सेकेंडरी स्कूल में जारी रहेगा। इसमें राजस्थान के प्रसिद्ध सर्जन डॉ. कमलेश शर्मा, डॉ. उपेंद्र (सर्जन), डॉ. विमलेश जैमन, डॉ. जितेश शर्मा, डॉ. महेश मीणा और डॉ. राजकुमार मीणा जैसे योग्य आयुर्वेदिक चिकित्सक अपनी सेवाएं दे रहे हैं। शिविर में रोहिताश शर्मा (अमोलक नगर) ने मरीजों को फल वितरित किए, जिसमें महुवा नगर पालिका के कनिष्ठ अभियंता पृथ्वीराज गुर्जर का विशेष सहयोग रहा। इस अवसर पर पृथ्वीराज गुर्जर के अलावा गौ पुत्र सेना के राष्ट्रीय सचिव अवधेश अवस्थी, भाजपा मंडल उपाध्यक्ष मनोज गुर्जर, रोहिताश शर्मा, सीता गुप्ता सहित कई समाज सेवी, रोगी और उनके परिजन उपस्थित रहे।
महुवा के राजकीय टीकाराम पालीवाल उच्च माध्यमिक विद्यालय में आयुर्वेद विभाग और राष्ट्रीय आयुष मिशन के संयुक्त देखरेख में आयोजित दस दिवसीय निशुल्क आयुर्वेद अंतरंग क्षारसूत्र शल्य चिकित्सा शिविर में अब तक 1100 मरीजों का निशुल्क इलाज किया जा चुका है।
.
150 मरीजों की स्क्रीनिंग हुई
शिविर प्रभारी डॉ. महेश मीना और डॉ. जितेश कुमार शर्मा ने बताया कि इस शिविर में अर्श (मस्सा), भगन्दर (फिस्टूला), परिकर्तिका (फिशर), नाडीव्रण (साईनस) और गुदा से संबंधित सभी बीमारियों के साथ-साथ सामान्य बीमारियों का भी विशेषज्ञ वैद्यों द्वारा इलाज किया जा रहा है। मरीजों को निशुल्क दवाइयां और ऑपरेशन की सुविधा मिल रही है। अब तक 1100 मरीजों का पंजीकरण कर निशुल्क दवाइयां दी गई हैं, जिनमें से 150 मरीजों की स्क्रीनिंग के बाद 91 की सफल शल्य चिकित्सा की जा चुकी है।