111 महंगा, सीएनजी-पीएनजी सस्ती
भासकर न्यूज| भरतपुर नए साल 2026 की शुरुआत आम आदमी की जेब पर एक और बोझ के साथ हुई है। पेट्रोलियम कंपनियों ने आज बुधवार को कॉमर्शियल गैस सिलेंडर के दामों में एक बार फिर आग लगा दी है। 19 किलोग्राम वाले कॉमर्शियल सिलेंडर के दाम में 111 रुपए का इजाफा किया गया है, जिससे रेस्टोरेंट, होटल, ढाबे और छोटे-मोटे व्यवसायियों की मुश्किलें बढ़ गई हैं। हालांकि, कंपनियों ने घरेलू रसोई गैस सिलेंडर के दामों को स्थिर रखकर आम जनता को थोड़ी राहत दी है। ब्रज गैस एजेंसी के संचालक रवि अग्रवाल ने बताया कि कंपनियों की नई रेट लिस्ट जारी हो चुकी है। इसके मुताबिक भरतपुर में 19 किलोग्राम वाला कॉमर्शियल गैस सिलेंडर अब 1629 रुपए की जगह 1740 रुपए में मिलेगा। यह वृद्धि सीधे तौर पर उन लाखों लोगों की जेब पर भारी पड़ेगी, जो छोटे व्यवसायों पर निर्भर हैं। दिलचस्प बात यह है कि इससे पहले पिछले महीने दिसंबर 2025 में ही कंपनियों ने कॉमर्शियल सिलेंडर के दामों में 10 रुपए की कमी की थी, लेकिन नए साल के पहले महीने में ही यह बड़ा झटका लगा है। 6 बार कम-ज्यादा हुए गैस के दाम दाम, रोज बिक रही 40 हजार किलो पीएनजी:- रसद विभाग के प्रवर्तन अधिकारी प्रदीप कुमार शर्मा के मुताबिक, बीता साल 2025 कॉमर्शियल सिलेंडर के दामों के लिए रोलर-कोस्टर राइड जैसा रहा। पूरे साल दामों में 6 बार बदलाव हुआ, जिसमें 2 बार बढ़ोत्तरी और 4 बार कमी की गई। फरवरी, 2025 में 7 रुपए कम हुए थे, इसके बाद मार्च, 2025 को 6 रुपए बढ़ा दिए गए। अगस्त, 2025 में 33.50 रुपए घंटे और अक्टूबर में 15.50 रुपए बढ़ा दिए। इसके बाद नवंबर में 5 रुपए और दिसंबर में 10 रुपए घटाए गए थे। अब जनवरी में एक साथ 111 रुपए की बढ़ोत्तरी कर दी गई है। वहीं सीएनजी की बात करें हो शहर में 11 सीएनजी स्टेशन हैं। यहां पर रोजाना करीब 40 हजार किलो गैस की बिक्री होती है। जबकि पीएनजी के शहर में 5000 से अधिक कनेक्शन हैं। जहां एक ओर कॉमर्शियल सिलेंडर महंगा हुआ, वहीं दूसरी ओर गैल गैस लिमिटेड ने सीएनजी और घरेलू पाइप्ड नेचुरल गैस (पीएनजी) के उपभोक्ताओं को राहत दी है। गैल गैस लिमिटेड के वरिष्ठ अभियंता अभय अग्रवाल ने बताया कि पेट्रोलियम एंड नेचुरल गैस रेगुलेटरी बोर्ड (PNGRB) ने 1 जनवरी से गैस ट्रांसपोर्टेशन चार्ज में कटौती की है। इसका असर यह हुआ है कि सीएनजी अब 93 रुपए प्रति किलोग्राम की जगह 92 रुपए प्रति किलोग्राम मिलेगी। पीएनजी अब 48.50 रुपए प्रति किलोग्राम की जगह 47.50 रुपए प्रति किलोग्राम मिलेगी। यह राहत भले ही कम है, लेकिन रोजाना गैस चालित वाहनों का उपयोग करने वालों और पीएनजी कनेक्शन वाले घरों के लिए यह सकारात्मक कदम है। अग्रवाल ने बताया कि जल्द ही सीएनजी के कई और जगह स्टेशन शुरू किए जाएंगे। इसके लिए विभागी स्तर पर कवायद शुरू कर दी गई है।