लोकपाल को निरीक्षण में 118 में से सिर्फ 26 नरेगा श्रमिक उपस्थित मिले
बारां| लोकपाल (महानरेगा) योगेश्वर प्रसाद नामदेव ने बुधवार को पंचायत समिति अंता की ग्राम पंचायत काचरी पर चल रहे मनरेगा कार्यों का दोपहर करीब दो बजे औचक निरीक्षण किया। ग्राम पंचायत काचरी में तलाई खुदाई कार्य छोटूलाल मेघवाल के खेत के पास मस्टररोल नंबर 17422 जिस पर कुल 118 श्रमिक कार्यरत हैं। जिसमें से निरीक्षण के समय मात्र 26 श्रमिक उपस्थित पाए गए, मौके पर मेट नहीं मिला। ना ही मस्टररोल मिली लगभग 30 मिनिट बाद एक श्रमिक मस्टररोल लेकर उपस्थित हुआ। मस्टररोल को साथ में लेकर जाना और कार्यस्थल पर मस्टररोल का नहीं मिलना एवं संबंधित कर्मचारियों की मॉनिटरिंग नहीं होने से मनरेगा कार्यों में फर्जीवाड़ा एवं घोर लापरवाही हो रही है। मस्टररोल में अनुपस्थित लगाई गई थी। विकास एवं कार्यक्रम अधिकारी पंचायत समिति अंता से स्पष्टीकरण मांगा है।
बारां| लोकपाल (महानरेगा) योगेश्वर प्रसाद नामदेव ने बुधवार को पंचायत समिति अंता की ग्राम पंचायत काचरी पर चल रहे मनरेगा कार्यों का दोपहर करीब दो बजे औचक निरीक्षण किया। ग्राम पंचायत काचरी में तलाई खुदाई कार्य छोटूलाल मेघवाल के खेत के पास मस्टररोल नंबर 1
.
जिसमें से निरीक्षण के समय मात्र 26 श्रमिक उपस्थित पाए गए, मौके पर मेट नहीं मिला। ना ही मस्टररोल मिली लगभग 30 मिनिट बाद एक श्रमिक मस्टररोल लेकर उपस्थित हुआ। मस्टररोल को साथ में लेकर जाना और कार्यस्थल पर मस्टररोल का नहीं मिलना एवं संबंधित कर्मचारियों की मॉनिटरिंग नहीं होने से मनरेगा कार्यों में फर्जीवाड़ा एवं घोर लापरवाही हो रही है। मस्टररोल में अनुपस्थित लगाई गई थी। विकास एवं कार्यक्रम अधिकारी पंचायत समिति अंता से स्पष्टीकरण मांगा है।