छात्रों को कराएंगे थानों का भ्रमण:प्रदेश में पुलिस की कार्यप्रणाली को समझेंगे विद्यार्थी 12 जनवरी को युवा दिवस पर की जाएगी विशेष शुरुआत
प्रदेश के युवा छात्र-छात्राओं को पुलिस की कार्यप्रणाली के बारे में समझाया जाएगा। उन्हें अपराध और पुलिस के नियमों के बारे में जानकारी दी जाएगी। 12 जनवरी को युवा दिवस पर इसकी शुरुआत की जा रही है। प्रदेश में कक्षा 9 से 12 और कॉलेज, विश्वविद्यालयों में पढ़ने वाले छात्र-छात्राएं अब पुलिस की कार्यप्रणाली के बारे में जान पाएंगे। सभी जिलों के पुलिस थानों में छात्र-छात्राओं को बुलाया जाएगा और एसएचओ-सीओ पुलिस की कार्यप्रणाली समझाएंगे। छात्र-छात्राओं को सड़क सुरक्षा और यातायात नियम, साइबर सुरक्षा और साइबर अपराध, बाल अधिकार और बाल संरक्षण के बारे में जानकारी दी जाएगी। जागरुक किया जाएगा। उन्हें आपदा प्रबंधन, राजकॉप सिटीजन ऐप और हेल्पलाइन नंबरों के बारे में भी बताया जाएगा। युवा दिवस पर 12 जनवरी से प्रदेश के थानों में यह नई शुरुआत होगी। जनवरी के अंतिम सप्ताह में पुलिस थानों के एसएचओ स्कूलों, कॉलेज और विवि में जाकर पुलिस के कामकाज से संबंधित विषयों-मुद्दों पर छात्र-छात्राओं की समझ का मूल्यांकन करेंगे। इसके लिए निबंध, पेंटिंग, भाषण, पोस्टर, सोशल मीडिया रील, मूवी बनाने की प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी। अच्छा प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कृ़त भी किया जाएगा। पुलिस विषयों पर बेहतर प्रस्तुतीकरण देने वालों को भी पुरस्कार मिलेगा। पुलिस की ओर से छात्र-छात्राओं को नशे के दुष्प्रभावों के बारे में बताकर उन्हें जागरुकता की शपथ भी दिलाई जाएगी। सक्रिय युवा पुलिस के ब्रांड एंबेसडर बनेंगे युवा दिवस पर पुलिस की ओर से 18 से 25 साल के युवाओं को भी पुलिस कार्यालयों में विजिट कराकर कार्यप्रणाली के बारे में जानकारी दी जाएगी। युवा वर्ग को नशे के दुष्प्रभाव बताए जाएंगे। उन्हें सीएलजी की तर्ज पर मोहल्ले के क्षेत्र में रहने वालों को पुलिस की कार्यप्रणाली और हेल्पलाइन नंबरों के बारे में जानकारी देने के लिए कहा जाएगा। सक्रिय युवाओं को पुलिस का ब्रांड एंबेसडर बनाया जाएगा जो आमजन और पुलिस के बीच सेतु का काम करेंगे। युवाओं को अपराध से दूर रहने के लिए प्रेरित करेंगे।