कर्मचारी महासंघ ने जयपुर महारैली का पोस्टर जारी किया:12 जनवरी 2026 को होगी महारैली, आंदोलन की रणनीति तय
हनुमानगढ़ में अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी संयुक्त महासंघ जिला महासमिति की बैठक पटवार विश्रांति भवन में हुई। जिला अध्यक्ष चंद्रभान ज्याणी की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में 12 जनवरी 2026 को जयपुर में प्रस्तावित चेतावनी महारैली का पोस्टर जारी किया गया। साथ ही, आंदोलन की रणनीति पर भी चर्चा कर उसे अंतिम रूप दिया गया। जिला मंत्री रामनिवास ने बताया कि कर्मचारियों की लंबित मांगों पर सरकार के संवादहीनता और संवेदनहीन रवैये के कारण महासंघ को यह आंदोलन करना पड़ रहा है। उन्होंने जानकारी दी कि सात संकल्पों को लेकर प्रदेशभर में पहले ही संघर्ष चेतना यात्रा निकाली जा चुकी है। 14 दिसंबर को जयपुर में हुए अधिवेशन में इस चेतावनी महारैली का निर्णय लिया गया था। जिला अध्यक्ष चंद्रभान ज्याणी ने कहा कि राज्य सरकार कर्मचारियों की जायज मांगों की लगातार अनदेखी कर रही है। उन्होंने बताया कि 12 जनवरी 2026 को जयपुर में पूरे प्रदेश के कर्मचारी एकजुट होकर अपनी शक्ति का प्रदर्शन करेंगे। यह आंदोलन सात प्रमुख संकल्पों पर केंद्रित रहेगा। इन संकल्पों में पदोन्नति विसंगतियां दूर कर 8, 16, 24 और 32 वर्ष पर चयनित वेतनमान देना, केंद्र के समान वेतनमान लागू करना, पुरानी पेंशन योजना की सुरक्षा सुनिश्चित करना, संविदा व मानदेय कर्मियों का नियमितीकरण करना, पारदर्शी स्थानांतरण नीति बनाना, सार्वजनिक उपक्रमों के निजीकरण पर रोक लगाना और कर्मचारियों के मान-सम्मान की रक्षा की मांगें शामिल हैं। बैठक में यह भी तय किया गया कि हनुमानगढ़ जिले के सभी विभागों के कर्मचारी इस चेतावनी महारैली में सक्रिय रूप से भाग लेंगे। इसके लिए कार्यालयों में व्यापक जनसंपर्क अभियान चलाया जाएगा। बैठक में जिला मंत्री रामनिवास, गुगन राम सहारण, विनोद कुमार, प्रेम कुमार, जगनंदन सिंह सहित विभिन्न कर्मचारी संगठनों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
हनुमानगढ़ में अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी संयुक्त महासंघ जिला महासमिति ने महारैली का पोस्टर जारी किया।
हनुमानगढ़ में अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी संयुक्त महासंघ जिला महासमिति की बैठक पटवार विश्रांति भवन में हुई। जिला अध्यक्ष चंद्रभान ज्याणी की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में 12 जनवरी 2026 को जयपुर में प्रस्तावित चेतावनी महारैली का पोस्टर जारी किया गया।