पाली में रात 12 बजते ही गूंजा हैप्पी न्यू ईयर-2026:बॉलीवुड सिंगर-लोक कलाकारों के साथ झूमे शहरवासी, बरसात के खलल से भी कम नहीं हुआ जोश
पाली में आतिशबाजी और जश्न के साथ नए साल 2026 का स्वागत किया गया। जैसे ही रात के 12 बजे, आतिशबाजी से आसमान जगमगा उठा। शहरवासियों एक सुर में हैप्पी न्यू ईयर कहा तो पूरा ग्राउंड गूंज उठा। लोगों ने एक-दूजे को लग लगाया और हाथ मिलाकर नए साल की बधाई दी। हालाकि इस दौरान दो-तीन बार बरसात आई ऐसे में डिस्ट्रिक्ट क्लब में प्रोग्राम को रोकना भी पड़ा लेकिन मौसम के बदले मिजाज ने भी शहरवासियों का जोश कम नहीं हुआ। जोश से लबरेज शहरवासियों ने नाचते-गाते नए साल का वेलकम किया। पाली शहर के डिस्ट्रिक्ट क्लब में पाली के डिस्ट्रिक्ट क्लब में इस बार बॉलीवुड सिंगर पीयूष मेहरुलिया अपनी टीम अहाना चटर्जी, दीपिका साहू, सोनल चौबीसा के साथ पहुंचे। उन्होंने अपनी प्रस्तुतियों से क्लब सदस्यों को झूमने पर मजबूर कर दिया। साथ ही फेमस कॉमेडियन दीपेंद्र सिंह अपनी शानदार कॉमेडी से शाम को यादगार बना दिया। कार्यक्रम को लेकर डिस्ट्रिक्ट क्लब परिसर को आकर्षक रोशनी से सजाया गया।। जिला कलेक्टर एलएन मंत्री, एसडीएम विमलेन्द्र सिंह राणावत भी कार्यक्रम में पहुंचे। इसी तरह शहर के शहर के सुमेरपुर रोड स्थित द ग्रांट गणपति एपल रिसोर्ट में भी कल्चर नाइट का आयोजन हो रहा है। जहां जैसलमेर से आए फेमस लंगा पार्टी कलाकारों ने शहरवासियों का मन अपनी प्रस्तुतियों से मोह लिया। प्रस्तुति देने आ रही है। देखे न्यू ईयर के जश्न के फोटो
पाली में आतिशबाजी और जश्न के साथ नए साल 2026 का स्वागत किया गया। जैसे ही रात के 12 बजे, आतिशबाजी से आसमान जगमगा उठा। शहरवासियों एक सुर में हैप्पी न्यू ईयर कहा तो पूरा ग्राउंड गूंज उठा। लोगों ने एक-दूजे को लग लगाया और हाथ मिलाकर नए साल की बधाई दी। हालाकि इस दौरान दो-तीन बार बरसात आई ऐसे में डिस्ट्रिक्ट क्लब में प्रोग्राम को रोकना भी पड़ा लेकिन मौसम के बदले मिजाज ने भी शहरवासियों का जोश कम नहीं हुआ। जोश से लबरेज शहरवासियों ने नाचते-गाते नए साल का वेलकम किया। पाली शहर के डिस्ट्रिक्ट क्लब में
पाली के डिस्ट्रिक्ट क्लब में इस बार बॉलीवुड सिंगर पीयूष मेहरुलिया अपनी टीम अहाना चटर्जी, दीपिका साहू, सोनल चौबीसा के साथ पहुंचे। उन्होंने अपनी प्रस्तुतियों से क्लब सदस्यों को झूमने पर मजबूर कर दिया। साथ ही फेमस कॉमेडियन दीपेंद्र सिंह अपनी शानदार कॉमेडी से शाम को यादगार बना दिया। कार्यक्रम को लेकर डिस्ट्रिक्ट क्लब परिसर को आकर्षक रोशनी से सजाया गया।। जिला कलेक्टर एलएन मंत्री भी कार्यक्रम में पहुंचे। इसी तरह शहर के शहर के सुमेरपुर रोड स्थित द ग्रांट गणपति एपल रिसोर्ट में भी कल्चर नाइट का आयोजन हो रहा है। जहां जैसलमेर से आए फेमस लंगा पार्टी कलाकारों ने शहरवासियों का मन अपनी प्रस्तुतियों से मोह लिया। प्रस्तुति देने आ रही है। देखे न्यू ईयर के जश्न के फोटो