विमुक्त, घुमन्तु-अर्द्धघुमन्तु समुदाय के बनेंगे पहचान पत्र:12 से 31 जनवरी तक लगाए जाएंगे सहायता शिविर
राज्य सरकार के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के निर्देश पर घुमंतु समुदाय (विमुक्त, घुमंतु एवं अर्द्धघुमन्तु) के व्यक्तियों को केन्द्र, राज्य की जनकल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित करने के लिए जिलें में 12 से 31 जनवरी तक ऑनलाइन घुमंतु पहचान प्रमाण पत्र जारी करने के लिए पहचान प्रमाण पत्र सहायता शिविर लगाएं जाएंगे। कलेक्टर कल्पना अग्रवाल ने कहा कि घुमंतु समुदाय (विमुक्त, घुमंतु एवं अर्द्धघुमन्तु) के सभी व्यक्तियों को ऑनलाइन घुमंतु पहचान प्रमाण पत्र जारी कर राज्य की कल्याणकारी योजनाओं से जोड़ा जाएगा। इसके लिए जिले के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों की सभी पंचायत समिति, नगरपालिका एवं नगर परिषद में 12 से 31 जनवरी तक विमुक्त, घुमंतु एवं अर्द्धघुमन्तु सहायता शिविर आयोजित किए जाएंगे। आवश्यक सहायता दी जाएगी कलेक्टर ने सभी एसडीओ, बीडीओ एवं अधिशाषी अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि शिविरों में घुमंतु समुदाय के व्यक्तियों के मतदाता पहचान पत्र, आधार कार्ड, जाति प्रमाण पत्र, मूल निवास प्रमाण पत्र आदि बनाने के लिए भी पर्याप्त व्यवस्था कर आवश्यक आवेदन करवाए जाएंगे। उन्होंने इसके लिए प्रत्येक पंचायत समिति में एवं शहरी क्षेत्रों के स्थानीय परिस्थिति अनुसार 5-8 वार्ड का क्लस्टर बनाकर प्रत्येक क्लस्टर पर कैम्प आयोजित करवाने के निर्देश दिए हैं। कलेक्टर ने कैम्प में समन्वय के लिए एसडीओ को प्रभारी अधिकारी एवं बीडीओ को सहायक प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया है। साथ ही दो-तीन ई-मित्र धारकों की नियुक्ति कराने के भी निर्देश दिए हैं। उन्होंने शिविरों में विमुक्त, घुमंतु एवं अर्द्धघुमन्तु समुदाय के व्यक्तियों से ऑन लाईन आवेदन पत्र ई-मित्रों द्वारा निशुल्क भरे जाने और स्थानीय जनप्रतिनिधियों के माध्यम से व्यापक प्रचार-प्रसार के भी निर्देश दिए।
पंचायत समिति, नगरपालिका एवं नगर परिषद में 12 से 31 जनवरी तक घुमन्तु पहचान प्रमाण पत्र सहायता शिविर लगाए जाएंगे।
राज्य सरकार के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के निर्देश पर घुमंतु समुदाय (विमुक्त, घुमंतु एवं अर्द्धघुमन्तु) के व्यक्तियों को केन्द्र, राज्य की जनकल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित करने के लिए जिलें में 12 से 31 जनवरी तक ऑनलाइन घुमंतु पहचान प्रमाण प
.
कलेक्टर कल्पना अग्रवाल ने कहा कि घुमंतु समुदाय (विमुक्त, घुमंतु एवं अर्द्धघुमन्तु) के सभी व्यक्तियों को ऑनलाइन घुमंतु पहचान प्रमाण पत्र जारी कर राज्य की कल्याणकारी योजनाओं से जोड़ा जाएगा। इसके लिए जिले के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों की सभी पंचायत समिति, नगरपालिका एवं नगर परिषद में 12 से 31 जनवरी तक विमुक्त, घुमंतु एवं अर्द्धघुमन्तु सहायता शिविर आयोजित किए जाएंगे।