Technology
जोधपुर में अलग-अलग अंदाज में नए साल का स्वागत:रात 12 बजते ही जमकर आतिशबाजी हुई; देखिए न्यू ईयर सेलिब्रेशन से जुड़ी फोटोज
SOURCE:Dainik Bhaskar Tech
जोधपुर में न्यू ईयर सेलिब्रेशन अलग-अलग अंदाज में हुआ। रंगीन रोशनी में शहर के बड़े होटल्स, क्लब और रिसोर्ट्स में देर रात तक नए साल का स्वागत किया गया। कहीं सेलिब्रिटी रैपर की परफॉर्मेंस तो कहीं राजस्थानी लोक कलाकारों के फोक सॉन्ग प्रेजेंटेशन पर युवा थिरकते नजर आए। बुधवार शाम होते ही जगह-जगह इवेंट शुरू हो गए थे, जो देर रात तक चले। ठीक रात 12 बजे आतिशबाजी शुरू हुई, जो काफी देर तक जारी रही। देखिए इवेंट के फोटोज...
न्यू ईयर का ब्लू सिटी जोधपुर ने सेलिब्रेशन के साथ स्वागत किया। रंगीन रोशनी में शहर के बड़े होटल, क्लब और रिसॉर्ट्स में धूमधड़ाका भरे आयोजन चले। कहीं सेलिब्रिटी रैपर की परफॉर्मेंस तो कहीं राजस्थानी लोक कलाकार फोक सॉन्ग पर प्रस्तुतियां देख-सुनकर युवा थिरकते नजर आए। शहर में शाम होते ही जगह-जगह इवेंट शुरू हो गए थे जो देर रात तक चले। ठीक रात 12 बजे आतिशबाजी शुरू हुई जो काफी देर तक जारी रही। यहां देखिए शहर के ऐसे कुछ इवेंट के फोटोज..