झुंझुनूं में पाइप चोरी का चौथा आरोपी दिल्ली से गिरफ्तार:12 लाख के पाइपों में से 84 पाइप बरामद, सरकारी पाइप थे निशाने पर
झुंझुनूं में पिचानवा गांव से करीब 12 लाख रुपए की कीमत के 100 पाइप चोरी होने के मामले का चौथे आरोपी दिल्ली से गिरफ्तार। यह गिरोह सरकारी प्रोजेक्ट के कीमती पाइपों को निशाना बना रहा था, जिसमें पुलिस को अब एक और बड़ी सफलता मिली है। पुलिस इस मामले में चोरी में प्रयुक्त ट्रक और कार सहित अब तक 84 पाइप बरामद कर चुकी है। चोरी गए कुल 100 पाइपों की तलाश जारी है। थानाधिकारी आशाराम गुर्जर ने बताया कि जल जीवन मिशन की कुम्भाराम लिफ्ट परियोजना के तहत पूर्व में गिरफ्तार 3 आरोपियों से पूछताछ के आधार पर लवली आनंद (40) पुत्र बलदेव कृष्ण, निवासी करोल बाग, नई दिल्ली को दस्तयाब किया गया। आरोपी चोरी के पाइप खरीदने का मुख्य काम करता था। उसे गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया, जहां से 29 दिसंबर तक पुलिस रिमांड पर सौंपा गया है। 250 किलोमीटर के CCTV खंगाले इस हाईप्रोफाइल चोरी का खुलासा करना पुलिस के लिए बड़ी चुनौती था। परिवादी विशाल चौधरी (भारत कंस्ट्रक्शन कंपनी) ने 19 दिसंबर को पिचानवा से किढवाना के बीच डाले जाने वाले 100 पाइप रातों-रात गायब होने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस ने घटनास्थल से करीब 250 किलोमीटर के दायरे में लगे CCTV कैमरों की जांच की। तकनीकी टीम की भूमिका साइबर सेल के हेड कांस्टेबल जितेन्द्र थाकन और कांस्टेबल अमित सिहाग की तकनीकी सहायता से चोरी में प्रयुक्त टाटा 1916 ट्रक और आई-10 कार की पहचान हुई। इससे पहले पुलिस अलवर निवासी सुल्तान, जाबिद और शौकीन उर्फ सोहिल को गिरफ्तार कर चुकी है।
जल जीवन मिशन के तहत कुम्भाराम लिफ्ट परियोजना में सेंध लगाने वाले गिरोह के खिलाफ झुंझुनूं पुलिस ने एक और बड़ी सफलता हासिल की है। पिचानवा गांव से करीब 12 लाख रुपये कीमत के 100 पाइप चोरी होने के मामले में पुलिस ने दिल्ली से चौथे आरोपी को गिरफ्तार किया है। पकड़ा गया आरोपी चोरी के पाइप खरीदने का मुख्य काम करता था। पुलिस अब तक इस मामले में प्रयुक्त ट्रक और कार सहित 84 पाइप बरामद कर चुकी है। थानाधिकारी आशाराम गुर्जर ने बताया कि पूर्व में गिरफ्तार तीन आरोपियों से पूछताछ के आधार पर लवली आनंद (40) पुत्र बलदेव कृष्ण, निवासी करोल बाग, नई दिल्ली को दस्तयाब किया गया। आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे 29 दिसंबर तक पुलिस रिमांड पर सौंपा गया है। 250 किलोमीटर के CCTV देखने पर सुराग लगा था आरोपियों का इस हाईप्रोफाइल चोरी का खुलासा करना पुलिस के लिए बड़ी चुनौती था। परिवादी विशाल चौधरी (भारत कंस्ट्रक्शन कंपनी) ने 19 दिसंबर को रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि पिचानवा से किढवाना के बीच डाले जाने वाले 100 पाइप रातों-रात गायब हो गए हैं। पुलिस ने घटनास्थल से लेकर करीब 250 किलोमीटर के दायरे में लगे कैमरों को खंगाला। साइबर सेल के हेड कांस्टेबल जितेन्द्र थाकन और कांस्टेबल अमित सिहाग की तकनीकी विशेषज्ञता से चोरी में प्रयुक्त टाटा 1916 ट्रक और आई-10 कार की पहचान हुई। इससे पहले पुलिस ने अलवर निवासी सुल्तान, जाबिद और शौकीन उर्फ सोहिल को गिरफ्तार किया था।