राजस्थान ब्यूरोक्रेसी:आरपीएससी सचिव मेहता, संभागीय आयुक्त प्रतिभा सहित 12 IAS इसी साल रिटायर
राजस्थान की ब्यूरोक्रेसी के तीन वरिष्ठ अधिकारियों सहित 12 आईएएस की सरकारी सेवाओं का 2026 आखिरी साल होगा। इसमें मुख्य सचिव वी. श्रीनिवास, तन्मय कुमार और शुभ्रा सिंह शामिल हैं। वी. श्रीनिवास को नंवबर में ही मुख्य सचिव की जिम्मेदारी मिली और उनका अगस्त में रिटायरमेंट है। ऐसे में, सरकार उनका कार्यकाल विशेष परिस्थितियों का हवाला देकर केंद्र सरकार से बढ़वा भी सकती है। उधर, प्रदेश में सबसे वरिष्ठ आईएएस सुबोध अग्रवाल बुधवार को रिटायर हो गए। राजस्थान की ब्यूरोक्रेसी में अब वी. श्रीनिवास सबसे वरिष्ठ अधिकारी हो गए हैं। केंद्रीय सरकार में वन, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन सचिव तन्मय कुमार का भी सितंबर में ही रिटायरमेंट हैं। वहीं, आरएसआरटीसी की अध्यक्ष शुभ्रा सिंह फरवरी में रिटायर हो रही हैं। कार्मिक विभाग के अनुसार नागौर कलेक्टर अरुण कुमार पुरोहित और विभागीय जांच आयुक्त राजेंद्र विजय इसी महीने रिटायर हो रहे हैं। जोधपुर की संभागीय आयुक्त डा. प्रतिभा सिंह फरवरी और पाली कलेक्टर लक्ष्मी नारायण मंत्री व कॉलेज शिक्षा आयुक्त डा. ओम प्रकाश बैरवा का मई में रिटायरमेंट हैं। वहीं, आरपीएससी में सचिव रामनिवास मेहता एवं प्राथमिक शिक्षा निदेशक सीताराम जाट जुलाई में, आरसीडीएफ में एमडी श्रुति भारद्वाज अगस्त, कोटा के संभागीय आयुक्त अनिल कुमार अग्रवाल, भरतपुर की संभागीय आयुक्त नलिनी कठोतिया एवं राज्य बीमा निदेशक हेमपुष्पा शर्मा सितंबर में रिटायर होंगी। राजस्व बोर्ड, अजमेर में रजिस्ट्रार महावीर प्रसाद की सेवाएं इस साल अक्टूबर में पूरी हो जाएंगी। 13 IPS भी इसी वर्ष होंगे सेवानिवृत्त राजस्थान कैडर के 13 आईपीएस अधिकारी भी इसी साल रिटायर होंगे। एडीजी मुख्यालय विपिन कुमार पांडे दिसंबर में रिटायर होंगे। वहीं, आईजी किशन सहाय मीना का जुलाई, संदीप सिंह चौहान एवं अनिल कुमार टांक का जनवरी और आईजी रणधीर सिंह का मार्च में रिटायरमेंट हैं। डीआईजी राजेंद्र प्रसाद गोयल अप्रैल, योगेश दाधीच जुलाई व आलोक श्रीवास्तव अक्टूबर में रिटायर होंगे। इसी तरह एसपी राजकुमार चौधरी अगस्त, सुरेंद्र सिंह जुलाई, लक्ष्मण दास दिसंबर, राजेश कुमार यादव अगस्त व रमेश मौर्य जून में रिटायर हो जाएंगे। वहीं, आईजी रविदत्त गौड़ बुधवार को रिटायर हो गए।