संविदा नर्सों ने 12 हजार पदों पर भर्ती मांगी:मेरिट-बोनस अंकों के आधार पर विज्ञप्ति जारी करने की मांग
हनुमानगढ़ में संविदा नर्सिंग कर्मचारियों ने नियमित भर्ती की मांग को लेकर आवाज बुलंद की। राजस्थान नर्सेज भर्ती संघर्ष समिति के बैनर तले संविदा नर्सों ने मुख्यमंत्री के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में नियमित नर्सिंग ऑफिसर के 12 हजार और एएनएम के 7 हजार पदों पर नई भर्ती शीघ्र शुरू करने की मांग की गई है। संघर्ष समिति के जिला अध्यक्ष बंशीलाल वर्मा ने बताया कि चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की विभिन्न योजनाओं में हजारों संविदा और निविदा कर्मचारी वर्षों से कार्यरत हैं। ये कर्मचारी अल्प वेतन पर काम कर रहे हैं और लंबे समय से नियमितीकरण की उम्मीद लगाए हुए हैं। कई कर्मचारी सेवा देते-देते उम्र के अंतिम पड़ाव पर पहुंच चुके हैं, लेकिन उन्हें अभी तक स्थायित्व नहीं मिला है। वर्मा ने मांग की कि वर्ष 2013, 2018 और 2023 की तर्ज पर मेरिट और 10, 20 व 30 बोनस अंकों के आधार पर भर्ती विज्ञप्तियां जारी की जाएं। उनका कहना था कि इससे पिछले 8 से 10 वर्षों से सेवा दे रही संविदा नर्सों को नियमित होने का अवसर मिलेगा और सरकार के वादे पूरे होंगे। उन्होंने यह भी कहा कि संविदा कर्मचारी मानसिक, आर्थिक और सामाजिक रूप से परेशान हैं। अल्प वेतन के कारण परिवार चलाना मुश्किल हो गया है और भविष्य को लेकर अनिश्चितता बनी हुई है। उन्होंने चिकित्सा नियम 1965 के तहत नियमित भर्ती प्रक्रिया शुरू करने और संविदा कर्मचारियों को प्राथमिकता देने की मांग की। ज्ञापन में चेतावनी दी गई कि यदि समय रहते नियमित भर्ती नहीं की गई तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा। संविदा नर्सों ने कहा कि वे लंबे समय से राज्य सरकार के वादों का इंतजार कर रहे हैं, लेकिन अब उनका धैर्य जवाब दे रहा है। इस अवसर पर हरीश कुमार, लालचंद, धर्मपाल, भोजराज, संदीप, जगदीप, सुभाष, नरेंद्र, गुरप्रीत, राजवीर सहित बड़ी संख्या में संविदा नर्सिंग कर्मचारी मौजूद रहे।
हनुमानगढ़ में संविदा नर्सिंग कर्मचारियों ने नियमित भर्ती की मांग को लेकर मुख्यमंत्री के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा।
हनुमानगढ़ में संविदा नर्सिंग कर्मचारियों ने नियमित भर्ती की मांग को लेकर आवाज बुलंद की। राजस्थान नर्सेज भर्ती संघर्ष समिति के बैनर तले संविदा नर्सों ने मुख्यमंत्री के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में नियमित नर्सिंग ऑफिसर के 12 हजार और एएन