जयपुर में 12वीं मंजिल से कूदा कॉलेज स्टूडेंट, मौत:एग्जाम में नकल करते पकड़े जाने के बाद डिप्रेशन में था; बैग में जहर भी मिला
जयपुर में 12वीं मंजिल से छलांग लगाकर कॉलेज स्टूडेंट ने सुसाइड कर लिया। वह एग्जाम में नकल करते पकड़े जाने के बाद डिप्रेशन में था। स्टूडेंट सुसाइड के लिए रेंट पर स्कूटी लेकर कॉलेज से 5 किलोमीटर दूर एक निर्माणाधीन बिल्डिंग पर पहुंचा था। स्टूडेंट ने बिल्डिंग की 12वीं मंजिल की दीवार पर बैग और मोबाइल रखा और छलांग लगा दी। फर्स्ट फ्लोर के छज्जे पर आकर गिरने से तेज धमाका हुआ। वहां काम कर रहे लोगों को लगा कि काम करते समय कोई मजदूर नीचे गिर गया। इसके बाद लोग दौड़कर मौके पर पहुंचे। सूचना मिलने पर बगरू थाना पुलिस मौके पर पहुंची और गंभीर हालत में स्टूडेंट को बगरू के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) पहुंचाया, जहां जांच के बाद डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। कॉलेज स्टूडेंट के बैग में जहर भी मिला। निर्माणाधीन बिल्डिंग में पहुंचा और छलांग लगा दी एसएचओ राजेंद्र कुमार गोदारा ने बताया- बिहार के पटना निवासी प्रियांशु राज (19) पुत्र प्रभात कुमार ने सुसाइड किया है। प्रियांशु राज ने 6 महीने पहले मणिपाल यूनिवर्सिटी में एडमिशन लिया था। वह कॉलेज के हॉस्टल में रहकर कम्प्यूटर साइंस फर्स्ट ईयर में पढ़ाई कर रहा था। फर्स्ट सेमेस्टर में एक सब्जेक्ट में प्रियांशु राज के बैक लग गई थी। 26 दिसंबर को दोपहर 3 से 6 बजे तक उसका बैक पेपर का एग्जाम था। एग्जाम में चीटिंग के लिए प्रियांशु पर्चियां लेकर गया था। एग्जाम में नकल करते समय प्रियांशु पकड़ा गया। टीचर ने उसकी कॉपी और पर्चियां जब्त कर ली थी। इसके बाद उसे दूसरी कॉपी दे दी थी। छत पर बैग-मोबाइल मिला एसएचओ ने बताया- पुलिस ने बिल्डिंग में सर्च किया तो 12वीं मंजिल की दीवार पर प्रियांशु का बैग और मोबाइल रखा मिला। बैग की तलाशी लेने पर उसमें रखे डॉक्यूमेंट से प्रियांशु की पहचान हुई। बैग में जहर और पानी की बोतल भी मिली। बहकी-बहकी बातें कर रहा था, डिप्रेशन में लग रहा था मृतक के घरवालों और दोस्तों ने बताया- मोबाइल कॉल पर प्रियांशु बहकी-बहकी बात कर रहा था। वह डिप्रेशन में लग रहा था। कॉलेज प्रशासन को इस बारे में पता चला तो उन्होंने वार्डन के जरिए उसे समझाया। वार्डन ने प्रियांशु को कॉल कर चीटिंग में पकड़े जाने पर कोई असर नहीं पड़ने के बारे में बताया। वार्डन से बात करने के बाद हॉस्टल जाने की कहकर उसने मोबाइल स्विच ऑफ कर लिया। 5 किलोमीटर दूर निर्माणाधीन बिल्डिंग से छलांग लगाई दोस्तों ने बताया- हॉस्टल के अंदर जाते समय रुका और वापस बाहर निकल गया। कॉलेज से कुछ दूरी स्थित व्हीकल रेंटल शॉप पर पहुंचा और किराए पर स्कूटी लेकर निकल गया। उसने रास्ते में किसी दुकान से जहर और पानी की बोतल भी खरीदी। देर शाम करीब 7:15 बजे बगरू टोल प्लाजा के पास निर्माणाधीन बिल्डिंग पर पहुंच गया। 12 मंजिल की निर्माणाधीन बिल्डिंग में मजदूरों के साथ ही प्रियांशु भी अंदर चला गया। उसे 12वीं मंजिल की दीवार पर बैग और मोबाइल रखा और छलांग लगा दी। फर्स्ट फ्लोर के छज्जे पर आकर गिरने से तेज धमाका हुआ। इस पर वहां भीड़ जमा हो गई।