झालावाड़ में चाइनीज मांझे के 12 रोल जब्त:पूरी तरह से रोक के बावजूद बेचा जा रहा, नगर परिषद ने चलाया अभियान
झालावाड़ में चाइनीज मांझे की बिक्री पर पूर्ण प्रतिबंध के बावजूद कुछ दुकानदार इसे बेच रहे हैं। इसी कड़ी में नगर परिषद ने ऐसे विक्रेताओं के खिलाफ विशेष अभियान चलाकर कार्रवाई शुरू की है। नगर परिषद निरीक्षक चंद्रशेखर सिंह ने बताया कि जिला प्रशासन के प्रतिबंध आदेशों के बाद शहर में छापेमारी की जा रही है। इस अभियान के तहत, नगर परिषद की टीम ने शहर के मंगलपुरा, संजय कॉलोनी और अन्य स्थानों पर छापे मारे। कार्रवाई के दौरान, संजय कॉलोनी निवासी जाकिर खान के पास से चाइनीज मांझे के 12 रोल जब्त किए गए। इस कार्रवाई में लखन संगत, अभिषेक गुर्जर, तंवर सिंह, निर्भय सिंह, मनोज कुमार सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे। नगर परिषद ने स्पष्ट किया है कि चाइनीज मांझे के खिलाफ यह अभियान लगातार जारी रहेगा। गौरतलब है कि चाइनीज मांझा आमजन, वाहन चालकों और पशु-पक्षियों के लिए बेहद हानिकारक है। इसके बावजूद, पतंग उड़ाने के लिए इसका धड़ल्ले से उपयोग किया जा रहा है। जिला कलेक्टर ने इसकी बिक्री पर रोक लगाने के आदेश जारी किए थे।
झालावाड़ में चाइनीज मांझे की बिक्री पर पूर्ण प्रतिबंध के बावजूद कुछ दुकानदार इसे बेच रहे हैं। इसी कड़ी में नगर परिषद ने ऐसे विक्रेताओं के खिलाफ विशेष अभियान चलाकर कार्रवाई शुरू की है।
.
नगर परिषद निरीक्षक चंद्रशेखर सिंह ने बताया कि जिला प्रशासन के प्रतिबंध आदेशों के बाद शहर में छापेमारी की जा रही है। इस अभियान के तहत, नगर परिषद की टीम ने शहर के मंगलपुरा, संजय कॉलोनी और अन्य स्थानों पर छापे मारे।
कार्रवाई के दौरान, संजय कॉलोनी निवासी जाकिर खान के पास से चाइनीज मांझे के 12 रोल जब्त किए गए। इस कार्रवाई में लखन संगत, अभिषेक गुर्जर, तंवर सिंह, निर्भय सिंह, मनोज कुमार सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे। नगर परिषद ने स्पष्ट किया है कि चाइनीज मांझे के खिलाफ यह अभियान लगातार जारी रहेगा।
गौरतलब है कि चाइनीज मांझा आमजन, वाहन चालकों और पशु-पक्षियों के लिए बेहद हानिकारक है। इसके बावजूद, पतंग उड़ाने के लिए इसका धड़ल्ले से उपयोग किया जा रहा है। जिला कलेक्टर ने इसकी बिक्री पर रोक लगाने के आदेश जारी किए थे।